हरियाणा में बीजेपी बनाएगी दो डिप्टी सीएम? यह तीन चेहरे प्रबल दावेदार; पढ़े यह खास रिपोर्ट

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हरियाणा की नई सरकार के लिए विधायक दल का नेता चुना जाएगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर इस बैठक में मौजूद रहेंगे. आज 16 अक्टूबर को उनकी मौजूदगी में विधायक दल के नेता का चुनाव होगा. ऐसी जानकारियां सामने आ रही है कि पार्टी द्वारा राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरह हरियाणा में भी 2 डिप्टी CM चुने जा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस में अंतर्कलह जारी, पहले CM कुर्सी की लड़ाई; अब नेता विपक्ष पर छिड़ी जंग

BJP

नायब सैनी बनेंगे सीएम

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, लाडवा विधानसभा सीट से जीते नायब सिंह सैनी का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी ने उन्हें ही मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर पेश किया था. इसके बावजूद, हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार बनाने जा रही है. इसके अलावा, यह भी जानकारियां सामने आ रही है कि सूबे में दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  इस दिन से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, मुख्यमंत्री सैनी पेश करेंगे अंतरिम बजट

भाजपा द्वारा मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी ऐसा ही कुछ किया गया था. अबकी बार हरियाणा में भी इसी फार्मूले को लागू किया जा सकता है. इससे जातीय समीकरण भी साधे जा सकेंगे.

ये हैं डिप्टी सीएम पद के दावेदार

अटेली विधानसभा से जीती राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव डिप्टी सीएम पद की दावेदारी की रेस में शामिल हैं. उनके पिता सीएम पद की दावेदारी जाता चुके हैं. अहीरवाल इलाके में इनकी अच्छी पैंठ मानी जाती है. एक और नाम जो भाजपा डिप्टी सीएम की रेस में आगे है वह है पानीपत ग्रामीण से विधायक चुने गए महिपाल ढांढा. नायब सिंह सैनी की पिछली सरकार में भी वह मंत्री रह चुके हैं. तीसरे नंबर पर सातवीं बार विधायक बने कृष्ण लाल पवार का नाम सामने आता है. पार्टी इन्हें दलित चेहरे के रूप में पेश कर सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit