हरियाणा के इस जिले पर पड़ी वायु प्रदूषण की मार, 200 पार हुआ AQI; सांस लेना हुआ मुश्किल

फरीदाबाद | हरियाणा में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. धीरे- धीरे वायु प्रदूषण भी विकराल रूप धारण करता जा रहा है. बात करें अगर फरीदाबाद जिले की तो यहाँ भी लोगों को बदलते मौसम से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 3 महीनों से हवा की गुणवत्ता हालांकि सही थी, लेकिन अब वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ने लगा है. उसका असर स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है.

Air Pollution

वायु- प्रदूषण का बढ़ रहा ग्राफ

बीते कुछ समय से जिले में मौसम अपेक्षाकृत साफ था. बरसात होने के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिल रहा था. इस दौरान शहरवासी ताजगी भरी हवा को महसूस कर रहे थे. बरसात के बाद साफ हवा और मौसम में ठंड के चलते प्रदूषण नियंत्रण में था, लेकिन अब जिले में वायु प्रदूषण का ग्राफ धीरे- धीरे बढ़ने लगा है. तापमान में गिरावट होने और हवा के धीमी गति से चलने के कारण प्रदूषक तत्व हवा में ज्यादा समय तक टिक रहे हैं.

200 से 300 के बीच पहुंचा AQI

धूल कणो के चलते और वाहन उत्सर्जन से पैदा होने वाले हानिकारक तत्वों से वातावरण दूषित हो चुका है. इससे वायु गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. बीते कुछ हफ्तों में जिले का AQI 100 के लगभग बना हुआ था, लेकिन अब यह 200 से 300 के बीच पहुंच चुका है. इसे खराब श्रेणी में माना जाता है. इस स्तर पर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.

विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मौसम में लोगों को सांस संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. धूल और स्मोग की वजह से एलर्जी, अस्थमा और आंखों में जलन जैसी समस्याओं के मामले बढ़ सकते हैं.

प्रशासन ने की यह अपील

जिला प्रशासन द्वारा वायु प्रदूषण रोकथाम के लिए निर्माण कार्यों पर निगरानी, खुले में कचरा जलाने पर रोक और सड़क पर धूल नियंत्रण जैसे कदम उठाने की घोषणा की गई है. इसके अलावा, शहरीवासियों से वाहनों का कम से कम उपयोग करने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग देने की अपील भी की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit