हरियाणा की धर्मनगरी में 5 रेलवे फाटकों से मिलेगा छुटकारा, जल्द मिलेगी एलिवेटेड ट्रैक प्रोजेक्ट की सौगात

कुरूक्षेत्र | हरियाणा की धर्मनगरी कुरूक्षेत्र की जनता के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. यहां के लोगों को बहुत जल्द 5 रेलवे फाटकों से निजात मिलने जा रही है. यहां करीब 245 करोड़ रूपए की लागत से रेलवे एलिवेटेड ट्रैक प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.

RAILWAY FATAK

पुलों पर बिछाई जाएगी दोहरी लाइन

एलिवेटेड ट्रैक पर आज ट्रेन भी दिखाई देगी. यह सवारी रेलगाड़ी नहीं बल्कि रेल पटरियों से लोडिड होगी, जिसे इस ट्रैक पर बने पुलों पर अनलोड किया जाएगा. इसके साथ ही, इस ट्रैक का प्राथमिक तौर पर ट्रॉयल भी हो जाएगा. इसके बाद, अधिकारी इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजेंगे. वहीं, फिर इसका खास तौर पर ट्रायल करने के बाद ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दिखा दी जाएगी.

बता दें कि इस पूरे एलिवेटेड ट्रैक पर रेलवे लाइन बिछा दी गई है, लेकिन हर पुल पर दोहरी लाइन बिछाई जाएगी और इस कार्य के अगले कुछ दिनों में पूरा होने की उम्मीद जताई गई है. इसके लिए ही ट्रेन अनलोड की जानी है. पहली बार इस ट्रैक पर ट्रेन चढ़ाने को लेकर सोमवार को अधिकारियों की तकनीकी टीम ने मुआयना करने के साथ- साथ हर तैयारी को भी जांचा है.

CM ने किया था शिलान्यास

हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डिवलेपमेंट कार्पोरेशन की ओर से प्रदेश और केंद्र सरकार की इस संयुक्त परियोजना का शिलान्यास साल 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया था. कुरुक्षेत्र- जींद रेलवे लाइन पर इस ड्रीम प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 245.99 करोड़ रूपए आंकी गई है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से शहर में स्थित 5 रेलवे फाटकों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit