दिल्ली की अवैध कॉलोनियों में नया बिजली कनेक्शन मिलना होगा आसान, सरकार ने हटाई ये बाध्यता

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की कच्ची कालोनियों में रहने वाले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. बता दें कि पहले इन कालोनियों में बिजली मीटर लगवाने के लिए दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) से NOC लेनी होती थी लेकिन अब दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने इस समस्या से निजात दिलाते हुए NOC की बाध्यता को खत्म कर दिया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

Electricity Board

CM ने दी जानकारी

दिल्ली में AAP सरकार की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि DDA ने अवैध कॉलोनियों में बसने वाले परिवारों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए एक शर्त यह लगा दी थी कि NOC लेकर आए कि उनका मकान/ कॉलोनी लैंड पूलिंग जमीन पर नहीं है.

इस पर दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि इन 1731 अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को अब बिजली कनेक्शन लेने के लिए NOC की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने बताया कि सामान्यतः बिजली कनेक्शन के लिए 15 दिन का समय लगता है और वही समय डिस्कॉम लेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

DDA की मांग बन रही थी रोड़ा

बता दें कि पिछले कुछ सालों से दिल्ली की अवैध कॉलोनियों में बिजली विभाग द्वारा किसी के भी घर पर मीटर लगाने के लिए DDA की NOC की मांग की जा रही थी, लेकिन लोग इस मांग को पूरा करने में असमर्थ हो रहे थे. इसके चलते उन्हें नया बिजली कनेक्शन नहीं मिल पा रहा था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit