हरियाणा में आज से करवट लेगा मौसम, बादलवाही के साथ चलेंगी हल्की हवाएं; लुढ़केगा पारा

हिसार | चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार स्थित कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड ने आज मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण नमी वाली हवाएं चलेंगी, जिसके कारण 17 अक्टूबर दोपहर बाद तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादलवाही छाई रहेगी. दूसरी तरफ 21 अक्टूबर तक राज्य में आमतौर पर मौसम खुश्क बना रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 3 दिन चलेगी ठंडी हवाएं, कई जिलों में छाए रहेंगे बादल; आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

weather 1

बादलवाही के साथ चलेंगी हवाएं

इस दौरान बीच- बीच में हल्के बादल छाए रहेंगे तथा हल्की गति से उत्तर पक्षिमी हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है. इससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. दूसरी तरफ रात के तापमान में भी गिरावट की संभावना बनी हुई है.

दिल्ली से सटे राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में खेतों में परली जलाए जाने के मामले भी सामने आना शुरू हो गए हैं. हर साल इन दिनों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. इसके कारण इन दिनों में सांस लेने में तकलीफ तथा आंखों में जलन जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में विशेषज्ञ गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को खास तौर पर सुबह शाम स्तर्क रहने की सलाह देते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit