हरियाणा में पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड़ में CM सैनी, सभी सरकारी अस्पतालों में फ्री डायलिसिस सुविधा की घोषणा

चंडीगढ़ | हरियाणा में नई सरकार का गठन हो चुका है. मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) एक्टिव मोड़ में नजर आ रहे हैं. आज 18 अक्टूबर को चंडीगढ़ में सचिवालय कैबिनेट की पहली बैठक हो रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने एक अहम फैसला लिया.

Nayab Singh Saini

मरीजों को मिलेगी फ्री डायलिसिस की सुविधा

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में गंभीर किडनी रोग से ग्रस्त पीड़ितों को फ्री डायलिसिस की सुविधा दी जाएगी. आने वाले समय में सभी मेडिकल कॉलेज में इस सुविधा का फ्री लाभ दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी मंत्रियों को ऑफिस अलॉट कर दिए गए हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आज होने वाले कैबिनेट मीटिंग में विधानसभा के सत्र की तारीख भी तय की जा सकती है. इस दौरान सभी नए सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई जा सकती है.

पहले होगा प्रोटेम स्पीकर का चयन

इससे पहले प्रोटेम स्पीकर का चयन किया जाएगा, जो विधायकों को शपथ दिलाने का काम करेंगे. प्रोटेम स्पीकर की दौड़ में बेरी से कांग्रेस विधायक रघुवीर कादयान का नाम सबसे ऊपर है. प्रदेश में आखिरी बार कैबिनेट मीटिंग का आयोजन 11 सितंबर को हुआ था. उस समय हरियाणा विधानसभा को भंग करना था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

बता दें कि विधानसभा का मानसून सत्र नहीं बुलाने के चलते विधानसभा को भंग करना पड़ा था. इससे पहले अंतिम सत्र 13 मार्च को बुलाया गया था. इसमें मुख्यमंत्री सैनी द्वारा विश्वास मत हासिल किया गया था. नियमों के अनुसार 6 महीने में सत्र बुलाना आवश्यक होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit