नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली समेत NCR क्षेत्र में मौसम करवट लेता दिखाई दे रहा है. सुबह और शाम हल्की ठंड का एहसास होना शुरू हो चुका है. हालांकि, दिन के समय अच्छी खासी गर्मी महसूस हो रही है, लेकिन उमस से जरूर लोगों को कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस महीने के अंत तक ठंड दस्तक दे जाएगी. दिवाली के आसपास दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में ठंड का मौसम शुरू हो जाएगा. पहाड़ों से आने वाली शुष्क और ठंडी हवाओं के चलते मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान कम होगा.
1 सप्ताह तक ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज शनिवार को आसमान साफ रहेगा. आज दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जाएगा. अगले एक सप्ताह तक यहाँ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.
हरियाणा में भी रहेगा मौसम साफ़
पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी आज मौसम साफ रहेगा और बरसात की संभावना नहीं है. 22 और 23 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बरसात और बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. राष्ट्रीय राजधानी में तापमान गिरने और सर्दी से प्रदूषण का स्तर बढ़ने के चलते इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में AQI गिरकर 251 पर पहुंच गया. वहीं, आनंद विहार इलाके में यह 333 दर्ज किया गया. इसे बहुत खराब श्रेणी में रखा जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!