हरियाणा में मजदूर पिता की 3 औलादों को मिली पंचायत सेक्रेटरी की नौकरी, जिले से ढाई हजार युवाओं को रोजगार

भिवानी | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नई सरकार में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही CM नायब सैनी ने युवाओं को बड़ी खुशखबरी प्रदान की है. बता दें कि HSSC ने ग्रुप C और D भर्ती के करीब 25 हजार पदों पर भर्ती का रिजल्ट जारी कर युवाओं को रोजगार का नायाब तोहफा दिया है. इनमें बहुत से ऐसे गरीब परिवारों के बच्चों को बिना पर्ची- खर्ची के पक्की सरकारी नौकरी मिली है.

HSSC Bhiwani

मजदूर के 3 बच्चों को मिली पंचायत सेक्रेटरी की नौकरी

बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव जाटू लुहारी निवासी रवि कुमार, छोटा भाई रोहित और बहन रीना को पंचायत सेक्रेटरी के पद पर नौकरी मिली है. इन बच्चों के पिता गुलाब सिंह गांव में ही मेहनत- मजदूरी का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों को बिना पर्ची- खर्ची के नौकरी मिली है. तीनों बच्चों ने बहुत मेहनत करते हुए आज सफलता हासिल की है, जिसकी उन्हें बेहद खुशी है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बिना पर्ची- खर्ची पक्की सरकारी नौकरी देने के वादे को पूरा किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, भिवानी- मुंबई के बीच दौड़ेगी सुपरफास्ट ट्रेन; देखें स्टॉपेज और टाइमिंग

भिवानी जिले में 2,500 युवाओं को मिली नौकरी

HSSC की ओर से जारी रिजल्ट के बाद भिवानी जिले में करीब 2,500 युवाओं को त्योहारी सीजन पर रोजगार का तोहफा मिला है. तोशाम क्षेत्र से करीब 500 बच्चों को, लोहारू हल्के से करीब 550 और भिवानी से 800 से ज्यादा युवाओं को ग्रुप C और D की नौकरी मिली है. इससे दिवाली से पहले ही रोजगार मिलने पर पर्व जैसा उत्सव का माहौल है.

यह भी पढ़े -  अब एक साल में कर पाएंगे बीएड डिग्री, 2025 से नए बदलाव की अधिसूचना होगी जारी

तोशाम क्षेत्र के गांव बीरण में 24 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है. गांव के सरपंच जोगेन्दर ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलने पर HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने फोन करके बधाई दी है. इससे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है. बहुत से गरीब परिवारों के बच्चों को उनकी मेहनत के दम पर बिना पर्ची- खर्ची के सरकारी नौकरी हासिल हुई है.

यह भी पढ़े -  ICAR NDRI Karnal Jobs: करनाल में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, इंटरव्यू के माध्यम से होगा चयन

आने वाली पीढ़ियां याद रखेगी मिसाल

गांव सड़वा में 20 और तोशाम में करीब 22 युवा सरकारी नौकरी पर लगे हैं. इसके अलावा भी जिले के कई गांव ऐसे हैं, जहां किसी गांव से दस तो किसी गांव से आठ युवाओं को रोजगार मिला है. युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने पर भिवानी से बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि सीएम नायब सैनी की कथनी- करनी में कोई फर्क नहीं है. बीजेपी ने बिना पर्ची- खर्ची के युवाओं को सरकारी नौकरी दी है, इस मिसाल को आने वाली पीढ़ियां याद रखेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit