हरियाणा की छात्राओं के लिए गुड़ न्यूज, रोडवेज ने शुरू की 20 स्पेशल बसें; यहां चेक करें रूट

रोहतक | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीसरी बार सरकार बनाने में सफलता हासिल की है. नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं. हाल ही में सरकार द्वारा महम से रोहतक शहर में आवागमन करने वाली छात्राओं की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज अलग- अलग रूटों पर 20 महिला बसें चलाने का प्रावधान किया गया है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

Haryana Roadways

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशों के अनुसार, जिला प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा इन बसों को सुचारू रूप से चलाने और निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं. परिवहन विभाग इसके लिए निरीक्षकों की भी ड्यूटी लगाएगा.

19 अक्टूबर को जारी हुए आदेश

बता दें कि शनिवार 19 अक्टूबर को यह आदेश पारित हुए हैं. यातायात महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशों के अनुसार महम क्षेत्र में महिला बसों की संख्या को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. खासतौर पर जो छात्राएं कालेज में पढ़ने के लिए आती है, उन्हें इस सुविधा का लाभ मिल पाएगा.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

ये रहेगा रूट

उन्होंने बताया कि महम से गांव सीसर, किशनगढ़, बलंभा, खरकड़ा, मदीना और बहुअकबरपुर से होते हुए बस रोहतक आएगी. साथ ही, महम से गांव भराण और मदीना होते हुए रोहतक आएगी. महम से मातो भैणी, भैणी महाराजपुर, भैरों भैणी, महम, खरकड़ा व मदीना होते हुए रोहतक आएगी. वहीं गांव सैमाण, बडाली, महम, खरकड़ा, मदीना, बहु होते हुए रोहतक पहुंचेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit