हरियाणा: जन्मदिन के दिन आया रिजल्ट, 2 नौकरियों में हुए चयनित; पर नौकरी लेने वाला ही दुनिया में नहीं!

महेंद्रगढ़ | 17 तारीख को हरियाणा के 25,000 घरों में खुशियां आई है. गत 17 अक्टूबर को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप C और D के विभिन्न पदों का परिणाम जारी किया गया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से वादा किया गया था कि शपथ के साथ ही युवाओं का परिणाम जारी होगा. उन्होंने अपना वादा निभाया और हजारों युवाओं को खुशियां मिली. चुने हुए युवाओं में नारनौल के मोती नगर के मुकेश अग्रवाल का नाम भी शामिल था.

Mukesh Agarwal

जन्मदिन के दिन आया रिजल्ट

मुकेश अग्रवाल ग्रुप सी और डी दोनों ग्रुप में चयनित हुए मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था. शहर के मोतीनगर में मुकेश अग्रवाल की 47 दिन पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. वीरवार 17 अक्टूबर उसके जन्मदिन की तारीख थी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने वीरवार जो रिजल्ट घोषित किया, उसमें मुकेश का चयन ग्रुप डी व ग्रुप सी में पटवारी के लिए हो गया. जन्मदिन के दिन दो-दो सरकारी नौकरियों के लिए चयन होने का मैसेज मोबाइल पर आया तो परिजनों की आंखें नम हो गई.

यह भी पढ़े -  अनूठी पहल: हरियाणा में बेटी नेहा की शादी में घोड़ा- बग्गी पर निकाला बनवारा, समाज को दिया ये सुंदर संदेश

भर्ती परीक्षा का परिणाम हुआ जारी

जानकारी के अनुसार, HSSC की तरफ से ग्रुप सी के कुल पदों की संख्या 25,500 और ग्रुप डी के कुल पदों की संख्या 2,600 थी. इनमें कुल ग्रुप की संख्या 25 व कुल कैटेगरियों की संख्या 205 थी. इन पदों पर लगभग 24,800 अभ्यार्थियों का चयन किया गया है. वीरवार को इस ग्रुप सी और डी की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया. नतीजे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए है.भर्ती परीक्षा में शामिल रहे अभ्यार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर दिनभर रिजल्ट चेक करते रहे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 11 पौधे और 1 रूपया शगुन देकर पिता ने बेटी को किया विदा, 2 परिवारों ने शादी मे पेश की अनोखी मिसाल

परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल

शहर के मोतीनगर में सीता अग्रवाल का परिवार रहता है. सीताराम पेशे से व्यापारी है, उनके बेटे मुकेश अग्रवाल की पिछले महीने एक सितम्बर को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. मुकेश ने कब फार्म भरे परिजनों को इस बारे में नहीं पता चला. जब मुकेश परीक्षा देने गया तब परिजनों को नौकरी के लिए फार्म भरने का पता चला.

यह भी पढ़े -  अनूठी पहल: हरियाणा में बेटी नेहा की शादी में घोड़ा- बग्गी पर निकाला बनवारा, समाज को दिया ये सुंदर संदेश

वीरवार को मुकेश के जन्मदिन वाले दिन ही रिजल्ट घोषित हुआ और उसका ग्रुप D और C में पटवारी पद के लिए चयन हो गया. इन 2- 2 नौकरियों का मैसेज मोबाइल पर भी आया, तो परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया. बीटेक तक पढ़ाई करने वाले मुकेश का इससे पहले भी रेलवे में लोको पायलट के रूप में चयन हुआ था, लेकिन उन्होंने ये नौकरी ज्वाइन नहीं की थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit