फरीदाबाद- दिल्ली से नोएडा के बीच आवाजाही होगी आसान, इस सड़क मार्ग को फोरलेन बनाने की तैयारी

फरीदाबाद | हरियाणा में सड़क नेटवर्क मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में आगरा नहर के साथ- साथ साहूपुरा से पल्ला तक फोरलेन सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. UP की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान कर दी है. यहां नहर किनारे जो खाली जमीन पड़ी है, उसे इस्तेमाल कर पहले से मौजूद सड़क को फोरलेन किया जाएगा.

Highway Road 2

278 करोड़ देगा FMDA

UP सिंचाई विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है और नवम्बर में टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के बाद दिसंबर में फोरलेन सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इस कार्य के लिए फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (FMDA) की ओर से यूपी सिंचाई विभाग को 278 करोड़ रूपए दिए जाएंगे, जिसका इस्तेमाल सड़क निर्माण कार्य में होगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

नोएडा का सफर हो जाएगा आसान

बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली होकर नोएडा जाने का रास्ता काफी मुश्किलों भरा है, क्योंकि इस रूट पर अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में नोएडा जल्दी जाने के लिए आगरा नहर किनारे की सड़क का इस्तेमाल कर वाहन चालक सीधे कालिंदी कुंज पहुंचते हैं और यहां से यमुना नदी पार करते ही नोएडा आ जाता है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

पिछले कुछ सालों की बात करें, तो इस सड़क मार्ग पर भी ट्रैफिक दबाव बढ़ चुका है. इसीलिए पिछले साल दिसंबर में FMDA ने इस सड़क मार्ग को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव पास किया था. यह सड़क यूपी सिंचाई विभाग के अधीन आती है. ऐसे में FMDA इस फोरलेन निर्माण कार्य के लिए 278 करोड़ रूपए की धनराशि देगा और यूपी सिंचाई विभाग इस पैसे को निवेश कर इस प्रोजेक्ट को धरातल पर अमलीजामा पहनाने का काम करेगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

6 जगहों पर बनेंगे फ्लाईओवर

पल्ला कालिंदी कुंज तक दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे बन रहा है, इसलिए यहां अलग से रोड़ नहीं बनाई जा सकती है. यूपी सिंचाई विभाग पल्ला से साहूपुरा तक 20 किलोमीटर सड़क फोरलेन बनाएगा. साहूपुरा के पास सड़क नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जाने वाली ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से जोड़ेगी. खास बात यह रहेगी कि इस फोरलेन सड़क पर वाहन चालक बिना ट्रैफिक जाम में फंसे आवाजाही कर सकेंगे क्योंकि यहां 6 जगहों पर फ्लाईओवर का निर्माण भी किया जाएगा. इसमें चंदावली- आईएमटी- सेक्टर 8- बड़ौली- बीपीटीपी- खेड़ी कट- पल्ला शामिल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit