हरियाणा विस चुनावों में हारी पूर्व मंत्री ढांडा ने दी सरपंचों को चेतावनी, बोली- ‘भुगतना पड़ेगा नतीजा’

कैथल | हरियाणा विधानसभा चुनावों में जीत हांसिल कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) भले ही अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो गई हो, लेकिन चुनाव हारने वाले नेताओं की प्रतिक्रिया आए दिन सामने आ रही है. इसी कड़ी में कलायत से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ी पूर्व राज्य मंत्री कमलेश ढांडा (Kamlesh Dhanda) का भी एक बयान वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने निवास स्थान पर रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया, जहां उन्होंने मंच से एक चेतावनी भरा बयान दिया.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

kamlesh dhanda

मंच से दी चेतावनी

उनका यह बयान अब वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा, “जिन्होंने मेरा समर्थन किया मैं भी भरे मन से उनका समर्थन करूँगी. मैं उनके किसी काम व ग्रांट में कोई कमी नहीं आने दूंगी. बहुत सारे सरपंच बहक गए, उन्हें बहकाया गया कि कांग्रेस की सरकार आएगी और तुम लोग मालामाल हो जाओगे. इस तरह नहीं होने देंगे ये बीजेपी है, हरियाणा में आ गई ना तो भागने का नाम नहीं लेने देगी. ये बात मैं नहीं कह रही, पूरा हरियाणा कह रहा है कि ये सरकार नहीं जाएगी.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

समर्थकों के हमेशा रहूंगी साथ: कमलेश ढांडा

जिन सरपंचों ने मेरा या कमल के फूल का साथ दिया है, उनके लिए मान- सम्मान में, ग्रांट में और किसी भी तरीके से किसी काम में दिक्कत नहीं आने दूंगी. चेतावनी भरे स्वर में कहा दूसरे सरपंचों को भी कह देना, आपने जो अन्याय किया उसका नतीजा आपको भुगतना पड़ेगा. कमलेश ढांडा ने उनका समर्थन करने वाले सरपंचों को कहा कि वह हार कर भी जीते हैं, क्योंकि आज आपकी ही सरकार है. मैं हमेशा आपके साथ खड़ी रहूंगी और हम दिल खोल कर बिना डरे काम करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit