हरियाणा में विधानसभा सत्र की तारीखों का ऐलान, नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ

चंडीगढ़ | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नई सरकार के गठन के बाद अब विधानसभा सत्र की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है. दो दिवसीय विधानसभा सत्र की शुरुआत 25 अक्टूबर से होगी. हालांकि, प्रदेश सरकार की ओर से विधानसभा सत्र की तारीखों पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Haryana Vidhan Sabha

स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का होगा चयन

बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान ही स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चयन किया जाएगा. इस कड़ी में घरौंडा से बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण का नाम विधानसभा स्पीकर और जींद से बीजेपी विधायक डॉ. कृष्ण मिढ्ढा का नाम डिप्टी स्पीकर की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है. वहीं, सत्र के दौरान सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में युवा कर रहे CET में संशोधन की मांग, परीक्षा को किया जाए क्वालीफाई; सभी को मिले नॉलेज टेस्ट देने का मौका

कांग्रेस विधायक प्रोटेम स्पीकर नियुक्त

विधानसभा में सबसे सीनियर विधायक डॉ. रघुवीर कादियान को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. रघुवीर कादियान विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं. 25 अक्टूबर को सुबह 10 बजे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय उन्हें प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे. इसके बाद, कादियान सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे.

बता दें कि बीजेपी सरकार के शपथग्रहण समारोह के बाद 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग का आयोजन हुआ था. बैठक के बाद सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि विधानसभा सत्र की तारीखों को लेकर सबके साथ चर्चा हो चुकी है और आने वाले कुछ दिनों में शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit