इस दिन से बढ़ेगी राशन कार्ड धारकों की मुश्किलें, यह 2 चीज मिलनी हो जाएगी बंद

नई दिल्ली | हमारा देश भारत कृषि प्रधान देश माना जाता है. यह खाद्यान्न जरूरतों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं करता. फिर भी काफी लोग ऐसे हैं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं, उन्हें खाने तक का प्रबंध करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इसी को देखते हुए सरकार द्वारा नागरिकों के हित में कई योजनाएं चलाई जाती हैं, ताकि देश के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक उन योजनाओं का लाभ मिल सके. राशन कार्ड (Ration Card) भी एक ऐसी सुविधा है जो गरीब और शोषितों को राशन मुहैया करवाने का काम करती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

Ration Card

सरकार द्वारा नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत लोगों को सस्ती दरों पर राशन मुहैया करवाया जाता है. अब राशन कार्ड धारकों को अलर्ट हो जाना चाहिए क्योंकि आपके पास कुछ ही दिनों का समय बचा है, जिसके बाद आपको ये दो चीज मिलनी बंद हो सकती हैं.

बंद हो जाएंगे ये लाभ मिलने

सभी राशन कार्ड धारकों को भारत सरकार द्वारा सूचना जारी करते हुए बताया गया है कि उन्हें ई- केवाईसी कंप्लीट करवा लेनी चाहिए. अगर कोई राशन कार्ड धारक ऐसा नहीं करवाता है, तो उन्हें दो चीज मिलनी बंद कर दी जाएगी. ऐसे लोगों को चावल और चीनी का लाभ मिलना बंद हो जाएगा. सरकार द्वारा ई- केवाईसी करवाने की डेडलाइन को भी बढ़ा दिया गया था, लेकिन अभी भी काफी संख्या में लोगों ने यह काम नहीं करवाया है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

31 दिसंबर तक करवाएं ई- केवाईसी

ऐसे में राशन कार्ड धारकों को 31 दिसंबर 2024 तक ई केवाईसी को पूरी करवाने के बारे में निर्देश दिए गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सरकार द्वारा 31 नवंबर 2024 की डेड लाइन निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 कर दिया गया है. अगर आपके परिवार ने भी केवाईसी नहीं करवाई है, तो तुरंत करवा लें. नहीं तो आपको चावल और चीनी का लाभ मिलना बंद हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

ऐसे करवाएं ई केवाईसी

अगर आपने ई केवाईसी नहीं करवाया है और करवाना चाहते हैं, तो आपको तुरंत अपने नजदीकी राशन डिपो होल्डर के पास पहुंच जाना चाहिए. वहां POS मशीन पर अपनी सभी उंगलियों के निशान को वेरीफाई करवा कर अपनी पहचान को सत्यापित करवा लें. इसके बाद, आपकी ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit