रेवाड़ी | दक्षिण हरियाणा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के धारूहेड़ा से सोहना तक नए सिरे से सड़क का निर्माण किया जाएगा. करीब 30 किलोमीटर लंबे धारूहेड़ा- तावडू- सोहना सड़क मार्ग को फोरलेन बनाया जाएगा. फोरलेन सड़क निर्माण की योजना को लेकर PWD विभाग द्वारा कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है.
नवंबर में काम शुरू होने की उम्मीद
पीडब्ल्यूडी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नवंबर महीने में इस सड़क मार्ग के फोरलेन बनाने काम शुरू होने की उम्मीद है. इसके फोरलेन बनने से सोहना व तावडू के साथ- साथ फरीदाबाद, नारनौल और राजस्थान जाने वाले लोगों का सफर काफी आसान हो जाएगा. इस सड़क मार्ग पर भिवाड़ी और सोहना- रोजका इंडस्ट्रियल एरिया और तावडू के अलावा बड़ी संख्या में छोटी- मोटी फैक्ट्रियां पड़ती है. यह सड़क औद्योगिक क्षेत्रों को एक- दूसरे से कनेक्ट करती है. इसके चलते ज्यादातर बड़े वाहन इसी सड़क मार्ग से गुजरते हैं.
जलभराव से मिलेगा छुटकारा
इस सड़क मार्ग के नए सिरे से बनने से धारूहेड़ा- भिवाड़ी सीमा पर जलभराव की समस्या से छुटकारा मिलने की उम्मीद जताई गई है. यहां सालों से जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते सीमा पर अक्सर विवाद रहता है. वर्तमान में भिवाड़ी में काफी जलभराव हैं और लोगों को आवागमन में खासी परेशानी झेलनी पड़ती है. वहीं, बारिश के दिनों में भी सिंगल रोड़ होने के चलते यहां स्थिति काफी खराब रहती है, लेकिन अब फोरलेन निर्माण से लोगों को बहुत जल्द इन सभी समस्याओं से निजात मिलने की उम्मीद जगी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!