पंचकूला | हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) काफी उत्साहित नजर आ रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत तमाम नेता भी मुस्तैद नजर आ रहे हैं. सोमवार देव शाम पंचकूला सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल में अचानक CM के औचक निरीक्षण की खबर से हस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. अचानक से मुख्यमंत्री का काफिला अस्पताल में आने से अफरा- तफरी मच गई. इस दौरान अस्पताल का पूरा स्टाफ भी अलर्ट मोड में नजर आया.
मरीजों से CM ने जाना हाल
सबसे पहले मुख्यमंत्री इमरजेंसी में दाखिल हुए और वार्ड में उपचार करवा रहे मरीजों से उनका हाल जाना. उन्होंने मरीजों से उन्हें मिल रही सुविधाएं और पेश आ रही परेशानियों के बारे में फीडबैक ली. साथ ही, मरीजों को हर प्रकार की चिकित्सा सुविधा दिलाए जाने का भरोसा दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे कमांडो और बाकी स्टाफ उनके साथ रहे. वहीं, सीएम ने अस्पताल में ड्यूटी दे रहे एक डॉक्टर से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली.
दिक्कतें के बारे में करवाएं स्वास्थ्य विभाग को अवगत- CM सैनी
अस्पताल में शिफ्ट के अनुसार हो रहे कामकाज पर भी उन्होंने बातचीत की. अस्पताल के अलग- अलग वार्डों और रिकॉर्ड पर भी उन्होंने फीडबैक ली. इसके बाद, मुख्यमंत्री द्वारा अस्पताल में मौजूद मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त करने और मरीजों को ज्यादा स्वास्थ्य सुविधाएं देने के विषय में अधिकारियों और डॉक्टर को निर्देश दिए.
हर परिवारजन से सीधा संपर्क
सेक्टर 6 पंचकूला नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।वार्डों में जाकर मरीजों से उनके स्वास्थ्य का हाल-जाना और अस्पताल द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली।
इस दौरान अस्पताल की मूलभूत सुविधाएँ दुरुस्त करते हुए मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने… pic.twitter.com/N1sjQRuiEG
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 21, 2024
उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की आवश्यकता या कमी नजर आती है, तो वह सीएमओ/ पीएमओ या संबंधित अधिकारियों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को अवगत करवाएं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!