गुरुग्राम में वायु प्रदुषण बढ़ने से GRAP का दूसरा चरण लागू, इन चीजों पर लगी पाबंदियां

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में प्रदुषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है. इसको लेकर अब वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CMQM) ने ग्रेप GRAP का दूसरा चरण एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI 301- 400) लागू कर दिया है. इसके साथ ही, अब पहले चरण की पाबंदियों के साथ दूसरे चरण के प्रतिबंध भी लागू हो जाएंगे.

Pollution City Town

प्रदुषण से निपटने के नाम पर खानापूर्ति

सोमवार को गुरुग्राम जिले के गांव टेरी में AQI 227 और विकास सदन में 192 दर्ज किया गया है. वहीं, नगर निगम और गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) द्वारा प्रदुषण से निपटने के नाम पर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. सड़कों पर धूल और मिट्टी जमी हुई है. निर्माण साइटों पर खुले में निर्माण सामग्री रखी जा रही है. मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनों से सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

शहर में जगह- जगह सीएंडडी वेस्ट (मलबे) के ढेर लगे हुए हैं और इसका निपटान नहीं किया जा रहा है. हवा जहरीली होने से लोगों का खुली हवा में सांस लेना दुभर हो गया है. खासकर बच्चों और बुजुर्गो को ऐसे हालातों में और भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. सांस के मरीजों की भी परेशानी बढ़ गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

GRAP- 2 की पाबंदियां

  • उद्योगों में डीजल संचालित जेनरेटरों के चलाने पर पाबंदी को सख्ती से लागू करना अनिवार्य.
  • डीजल जेनरेटरों को बंद रखने के लिए बिजली सप्लाई सुनिश्चित करनी होगी.
  • सीएंडडी प्वाइंट की पहचान कर प्रदूषण बढ़ाने वाली गतिविधियों पर रोकथाम लगानी होगी.
  • ट्रैफिक जाम वाली सड़कों और चौराहों पर धूल उड़ने से रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने होंगे.
  • सड़कों पर धूल को उड़ने से रोकने के लिए पानी का छिड़काव करना होगा.
  • सीएनजी- इलेक्ट्रिक बस और मेट्रो सेवाओं का विस्तार.
  • चौराहों- यातायात भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती.
  • सोसायटियों में सुरक्षाकर्मियों के लिए हीटर उपलब्ध करवाना होगा.
यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा

बढ़ते वायु प्रदुषण की रोकथाम के लिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल की सलाह दी गई है. अपनी गाड़ियों में नियमित अंतराल पर एयर फिल्टर बदलते रहें और धूल पैदा करने वाली निर्माण गतिविधियों से बचें. अक्टूबर से जनवरी तक ठोस अपशिष्ट को खुले में जलाने से बचें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit