हरियाणा सरकार ने छोटी दिवाली की छुट्टी की तारीख में किया बदलाव, अब इस दिन बंद रहेंगे स्कूल

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने छोटी दिवाली की छुट्टी की तारीख में बदलाव किया है. शिक्षा निदेशालय ने नोटिस जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है कि सभी स्कूलों में छोटी दिवाली की छुट्टी अब 31 अक्टूबर की बजाय 30 अक्टूबर को रहेगी. इससे पहले प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिवाली की छुट्टी की तारीख में बदलाव किया था. राज्य में दिपावली पर्व के मौके पर 1 नवंबर 2024 के बजाए अब 31 अक्टूबर 2024 को राजपत्रित अवकाश घोषित किया गया है. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

School Holidays

दिपावली अवकाश को लेकर अधिसूचना

हरियाणा सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, राज्य सरकार के सभी विभागों/ बोर्डों/ निगमों/ शैक्षणिक और अन्य संस्थानों में दिपावली पर्व के अवसर पर 31 अक्तूबर 2024 को राजपत्रित अवकाश रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit