चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने छोटी दिवाली की छुट्टी की तारीख में बदलाव किया है. शिक्षा निदेशालय ने नोटिस जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है कि सभी स्कूलों में छोटी दिवाली की छुट्टी अब 31 अक्टूबर की बजाय 30 अक्टूबर को रहेगी. इससे पहले प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिवाली की छुट्टी की तारीख में बदलाव किया था. राज्य में दिपावली पर्व के मौके पर 1 नवंबर 2024 के बजाए अब 31 अक्टूबर 2024 को राजपत्रित अवकाश घोषित किया गया है. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई है.
दिपावली अवकाश को लेकर अधिसूचना
हरियाणा में दिवाली के अवसर पर 1 नवंबर 2024 के बजाए 31 अक्तूबर 2024 को राजपत्रित अवकाश होगा। इस संबंध में हरियाणा सरकार ने अधिसूचना जारी की है। #Haryana #DIPRHaryana #Diwali #Diwali2024
— DPR Haryana (@DiprHaryana) October 21, 2024
हरियाणा सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, राज्य सरकार के सभी विभागों/ बोर्डों/ निगमों/ शैक्षणिक और अन्य संस्थानों में दिपावली पर्व के अवसर पर 31 अक्तूबर 2024 को राजपत्रित अवकाश रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!हरियाणा के स्कूलों में छोटी दिवाली के संदर्भ में 31 अक्तूबर 2024 को होने वाला अवकाश अब 30 अक्तूबर 2024 को होगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी डीईओ और डीईईओ को आदेश जारी किए हैं। #Haryana #DIPRHaryana #Diwali2024
— DPR Haryana (@DiprHaryana) October 22, 2024