खुल गई पोल: मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बत्ती गुल, मोबाइल की लाइट का लेना पड़ा सहारा

फ़रीदाबाद । वैसे तो हरियाणा सरकार 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने का दावा करती है, परंतु हरियाणा सरकार के सभी दावे उस समय विफल हो गए जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीच में ही बत्ती गुल हो गई. मुख्यमंत्री बोल ही रहे थे कि इसी दौरान बीच में लाइट चली गई.

cm confrence light cut

इस प्रकार कॉन्फ्रेंस में अचानक से लाइट चले जाने के पश्चात वहां उपस्थित सभी मीडिया कर्मियों ने अपने अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट को ऑन कर के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रेस कॉन्फ्रेंस को जारी रखा. कुछ समय पश्चात लाइट वापस आ गई और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात को पूरा किया.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार को फरीदाबाद गए थे. इस दौरान बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध भी किया. इसके बाद प्रदर्शन कर रहे पीटीआई अध्यापकों को पुलिस प्रशासन ने हिरासत में ले लिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit