हरियाणा में कर्मचारियों और स्कूली बच्चों की हुई बल्ले- बल्ले, लगातार 5 दिन रहेगी छुट्टियां

चंडीगढ़ | हरियाणा में त्योहारी सीजन पर सरकारी कर्मचारियों और स्कूली बच्चों की बल्ले- बल्ले हो गई है. बता दें कि सूबे के स्कूलों में लगातार 5 दिन छुट्टी रहेगी. ऐसे में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को भी लगातार 5 दिन छुट्टी का लाभ मिलेगा जबकि अन्य विभागों के कर्मचारियों को लगातार 4 दिन का अवकाश मिलेगा.

Bank Holidays

इन तारीखों पर रहेगा अवकाश

शिक्षा निदेशालय ने अब 30 अक्टूबर को छोटी दिवाली और 31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी घोषित की है. वहीं, 1 नवंबर को हरियाणा दिवस की छुट्टी और 2 व 3 नवंबर को शनिवार तथा रविवार की छुट्टी रहेगी. दिवाली की छुट्टी को लेकर 31 अक्तूबर या 1 नवंबर को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अब हरियाणा सरकार की तरफ से नए आदेशों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

नए आदेश के मुताबिक, प्रदेश सरकार के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक और अन्य संस्थाओं में 30 अक्टूबर को छोटी दिवाली और 31 अक्तूबर को दिवाली के अवसर पर राजपत्रित अवकाश रहेगा.

परिवार के साथ घूमने का प्लान

लगातार 5 दिन की छुट्टी होने के चलते लोग अपने परिवार के साथ बाहर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. हालांकि, 30- 31 अक्टूबर को दिवाली पर्व है. इस त्योहार को लोग अपने घरों में ही सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन 1, 2 और 3 नवंबर को लोग वीकेंड पर त्योहारी सीजन की थकावट दूर करने अपने परिवार के साथ बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit