हरियाणा के मार्टिन मलिक ने छोटी उम्र में रचा इतिहास, 8 साल की उम्र में बना डाले 8 विश्व रिकॉर्ड

सोनीपत | हरियाणा की युवा पीढ़ी में टेलेंट की कोई कमी नहीं है. यहां का युवा वर्ग अपनी विशेष काबिलियत की बदौलत निए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. कुछ ऐसा ही विशेष कारनामा, सोनीपत निवासी 8 वर्षीय मार्टिन मलिक ने किया है, जिसकी बदौलत उन्हें विश्व स्तर पर पहचान मिली है.

Martin Malik

किक बॉक्सिंग में रचा इतिहास

मार्टिन मलिक ने कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के दौरान ढाई साल पहले घर पर ही प्रैक्टिस शुरू की थी और अब भारत और एशिया ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ कर किक बॉक्सिंग में नया इतिहास रच दिया है. किक बॉक्सिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद उसे लंदन की पार्लियामेंट में मार्च 2025 में सम्मानित किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस घर में 8 दिन में लगी 22 बार आग, अजीबोगरीब घटनाओं से सहमे लोग; दहशत के साए में रात भर पहरा दे रहे ग्रामीण

मार्टिन मलिक का विश्व रिकॉर्ड

बिंधल गांव के स्थाई निवासी और वर्तमान में सोनीपत शहर के सेक्टर-3 में रहने वाले मार्टिन मलिक ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान जब पहला लॉकडाउन लगा, तो किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए. उस दौरान मैंने अपने पिता की सहायता से किक बॉक्सिंग खेलना शुरू किया. अब महज 8 साल की आयु में ही मार्टिन मलिक ने रशिया के पावेल के विश्व रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस घर में 8 दिन में लगी 22 बार आग, अजीबोगरीब घटनाओं से सहमे लोग; दहशत के साए में रात भर पहरा दे रहे ग्रामीण

8 रिकॉर्ड स्थापित

इतना ही नहीं, मार्टिन ने भारत के 2, एशिया के 2 और इसी के साथ ही किक बॉक्सिंग में विश्व स्तर पर 8 रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. किक बॉक्सिंग में अब तक पंचिंग बेड पर 3 मिनट में 918 पंच करने का विश्व रिकॉर्ड रशिया के पावेल के नाम था और पावेल की उम्र 27 साल है.

महज 8 साल की आयु में मार्टिन मलिक ने 3 मिनट में 1105 पंचिंग बैग पर मार कर इस विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. हालांकि, परिजन हरियाणा सरकार से मदद की गुहार भी लगा रहे हैं, ताकि वह भविष्य में बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए देश- प्रदेश का नाम ओलंपिक खेलों में रोशन कर सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit