हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र आज, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का होगा चुनाव; नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ

चंडीगढ़ | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नई सरकार बनने के बाद आज विधानसभा का पहला सत्र होगा. एक दिन के इस सत्र में सबसे पहले राज्यपाल सबसे सीनियर विधायक रघुवीर कादियान को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे. उसके बाद, कादियान अन्य विधायकों को शपथ दिलाएंगे.

CM Nayab Saini Meeting

आज ही विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम का ऐलान किया जाएगा. बीजेपी विधायक दल की बैठक में इसको लेकर फैसला हो चुका है. पूरी संभावना है कि घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण ही विधानसभा स्पीकर बनाए जाएंगे. जींद से विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा व सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम में से एक को डिप्टी स्पीकर की कुर्सी पर बिठाया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  HKRN के तहत निकली विभिन्न भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख, जानें यहां

40 नए विधायक लेंगे शपथ

शपथ लेने वाले विधायकों में 40 विधायक ऐसे होंगे जो पहली बार शपथ लेंगे. इनमें भारतीय जनता पार्टी के 23 और कांग्रेस के 13 विधायक शामिल हैं.

BJP की ओर से चीफ व्हिप के लिए भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ के नाम की चर्चा है. इसके बाद, नवंबर में विधानसभा सत्र बुला सकती है. हालांकि, दोबारा सत्र बुलाने की कोई तारीख निर्धारित अभी नहीं की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit