प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन करेगा हरियाणा शिक्षा बोर्ड का घेराव, जानिए क्या है मामला

भिवानी | प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा निकालते हुए उन्हें चेतावनी दी कि अगर 30 अप्रैल तक स्कूल बंद रखने का फैसला वापस नहीं लिया गया,  तो वे शिक्षा बोर्ड का घेराव करेंगे. साथ ही, उन्होंने कहा कि वे 20 अप्रैल से होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन भी प्राइवेट स्कूलों में नहीं होने देंगे.

Lockdown

प्राइवेट स्कूल संचालकों ने सरकार को दी चेतावनी 

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, पहली से आठवीं तक के स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया गया था. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इस फैसले के पक्ष में नहीं है .उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर यह फैसला वापस नहीं हुआ तो वे बोर्ड की परीक्षाएं प्राइवेट स्कूलों में आयोजित नहीं होने देंगे. इसको लेकर प्राइवेट स्कूल संचालकों की बैठक भी हुई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit