हरियाणा में जल्द दस्तक देगी ठंड, सुबह- शाम बढ़ी ठिठुरन; जानें आज कैसा रहेगा मौसम

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम करवट ले रहा है. मॉनसून सीजन बीत जाने के बाद से ही प्रदेश मे तापमान में कमी देखने को मिल रही है. सुबह और शाम ठंड का एहसास होना शुरू हो चुका है. मौसम विभाग (IMD) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश में नवंबर के महीने के शुरुआती दिनों में ठंड का आगमन हो जाएगा.

Sardi Cold Weather 1

29 अक्टूबर तक मौसम रहेगा साफ़

प्रदेश में 29 अक्टूबर तक मौसम साफ बने रहने का भी अनुमान बताया गया है. इस दौरान दिन में धूप खिलने से तापमान में इजाफा भी देखने को मिल सकता है. विभाग द्वारा आज शनिवार को भी आसमान साफ रहने का अनुमान बताया गया है. सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिली. आज प्रदेश में दिन का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23.69 डिग्री रहने की उम्मीद है. वातावरण में नमी की मात्रा 20% तक दर्ज की जा सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बिजली के लिए मोबाइल की तरह करना होगा रिचार्ज, करीब 3 लाख घरों में लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर

इस सप्ताह ऐसा रहेगा मौसम

कल 25 अक्टूबर को प्रदेश का न्यूनतम तापमान 22.97 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35.16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कल 27 अक्टूबर को प्रदेश का अधिकतम तापमान 35.16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जा सकता है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा और दिन के समय गर्मी का एहसास हो सकता है. शुक्रवार तक प्रदेश का अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग द्वारा इस पूरे ही सप्ताह मौसम साफ रहने का अनुमान बताया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit