हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, अब गेहूं के बीज पर मिलेगी 1 हजार रूपए की सब्सिडी

चंडीगढ़ | हरियाणा में गेहूं उत्पादक किसानों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि सूबे की बीजेपी सरकार ने रबी सीजन 2024-25 के लिए गेहूं के प्रमाणित बीजों की सामान्य बिक्री दर निर्धारित कर दी है. सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, गेहूं की सभी किस्मों (केवल C-306 किस्म को छोड़कर) और (इस अधिसूचना की तारीख से 10 साल पुराने नहीं हैं) के लिए प्रति क्विंटल बीज की पूर्ण बिक्री दर 3,875 रुपए निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़े -  अब एक साल में कर पाएंगे बीएड डिग्री, 2025 से नए बदलाव की अधिसूचना होगी जारी

GEHU ANAJ

प्रदेश सरकार द्वारा इस पर 1 हजार रूपए रुपए प्रति क्विंटल की सब्सिडी दी जाएगी, जिससे सब्सिडी वाली दर 2875 रुपए प्रति क्विंटल होगी. वहीं, 40 किलोग्राम के एक बैग की दर 1150 रूपए तय की गई है.

हरियाणा के किसानों को मिलेगा लाभ

सूबे की नायब सैनी सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस सब्सिडी का लाभ केवल हरियाणा के किसानों को मिलेगा. सरकारी एजेंसियों और अन्य योजनाओं के तहत प्रदर्शन के लिए बीज की बिक्री पर सब्सिडी का लाभ नहीं दिया जाएगा. सब्सिडी बीजों की बिक्री की मात्रा के आधार पर दी जाएगी, जिसे रबी 2024-25 के दौरान राज्य में सरकारी एजेंसियों के माध्यम से वितरित किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  23 साल बाद होने जा रहा एचसीएस भर्ती घोटाले का निपटारा, 21 जनवरी को आखिरी बहस के लिए होगी सुनवाई

रिकार्ड का रख-रखाव जरूरी

राज्य सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि बीज की बिक्री का उचित रिकॉर्ड बिक्री रजिस्टर में रखा जाना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी तरह के विवाद से बचा जा सके. बिक्री प्रक्रिया में ट्रांसपेरेंसी सुनिश्चित करने के लिए पिछले नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.

इसके साथ ही प्रदेश में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) और स्टेट प्लान स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ सस्टेनेबल एग्रीकल्चर- स्ट्रेटेजिक इनिशिएटिव्स के तहत भी गेहूं के प्रमाणित बीजों पर सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit