चंडीगढ़ | हरियाणा की नई BJP सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का बुनियादी ढांचा मजबूत करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. मंत्री पद ग्रहण करने के बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग तथा मेडिकल एजुकेशन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.
इलाज में आनाकानी करना पड़ेगा महंगा: आरती राव
इस बैठक में उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से उनके विभाग में चल रही योजनाओं तथा समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आरती राव ने कहा कि कई निजी अस्पताल आयुष्मान कार्ड धारकों से मनमाने रेट वसूल रहे हैं या फिर उन्हें भर्ती करने में आनाकानी कर रहें हैं.
इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने- अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि सरकार के पैनल पर काम करने वाले अस्पताल आयुष्मान कार्ड धारकों को परेशान न करें. जो अस्पताल लोगों को परेशान कर रहे हैं, उनकी इंपैनलमेंट को रद्द किया जाएगा.
दिवाली को लेकर एडवांस में तैयारी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज करने में कोताही करने वाले निजी अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और इस संबंध में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि दिवाली पर्व के दौरान किसी भी तरह की एमरजेंसी से निपटने के लिए रोस्टर के अनुसार मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!