अगर सिर दर्द होता है तो हो सावधान हो जाए, ये लक्षण देते है बीमारी को दावत

आज सिर बहुत दर्द कर रहा है यह हम सुनते रहते हैं और महसूस करते हैं. हम कभी भी सिर के दर्द को गहराई से नहीं लेते. अब सावधान हो जाइए सिर में इतना तेज दर्द हो रहा है कि सिर ही फट जाएगा. हमें कभी भी इस लक्षण को अनदेखा नहीं करना चाहिए क्योंकि यह सेरिब्रल एन्यूरिज्म या मस्तिष्क धमनीविस्फार के लक्षण हो सकते हैं. कुछ बीमारी ऐसी होती हैं कि दिखाई नहीं देती परंतु उनके लक्षण दिखाई देते हैं. यह एक ऐसी बीमारी है मस्तिष्क़ धमनीविस्फार. यह तब होता है जब कोई मस्तिष्क की ध्वनि का हिस्सा ऊबर जाता है और उसमें खून भर जाता है. यह बीमारी एक तरह से जानलेवा हो सकती है जो किसी भी आयु के लोगों को हो सकती है. इस स्थिति में ब्रेन स्ट्रोक, ब्रेन डैमेज भी हो सकता है.

Sir Dard Headache

ब्रेन एन्यूरिज्म के लक्षण

सिर दर्द के साथ-साथ दिल मचलना या उल्टी रोशनी के प्रतिशीघ्र प्रभावित होना, मिर्गी आना, गर्दन में खिंचाव, मांसपेशियों में कमजोरी, आंखों से कम दिखाई देना, बोलने में कठिनाई, यह सभी लक्षण दिखाई देती हैं. यह बीमारी 35 से 60 के आयु के लोगों को अधिक प्रभावित करती है लेकिन कुछ मामलों में इनकी स्थिति बच्चों में भी देखी जा सकती है. ब्रेन एन्यूरिज्म का विकास धमनी की दीवारों के पतले होने की वजह से भी हो सकता है.

यह धमनियों कांटो व शाखाओं पर बनती है क्योंकि यहाँ नसों के हिस्से बिल्कुल कमजोर होते हैं. ब्रेन एन्यूरिज्म कई वजहों से भी हो सकते हैं. इनमें आनुवंशिकता, हाई ब्लड प्रेशर और असामान्य रक्त प्रवाह सबसे बड़ी वजह होती है. महिलाओं में ज्यादा होने का संकेत रहता है. ब्रेन एन्यूरिज्म की जांच डॉक्टर क्लिनिकल टेस्ट के साथ ही सीटी स्कैन और ब्रेन एंजियोग्राफी करानी चाहिए. टाइम रहते ब्रेन एन्यूरिज्म का इलाज करवा लेना चाहिए ना तो मरीज की मौत हो जाती है. यदि एन्यूरिज्म छोटा होता है और हालत ज्यादा गंभीर नहीं है तो ऐसे में टूटने का खतरा ना के बराबर होता है. यदि एन्यूरिज्म बड़ा है या उसमें दर्द है तो सर्जरी की जाती है.

ब्रेन एन्यूरिज्म के खतरे को जीवनशैली में कुछ अलग और घरेलू उपाय करके कुछ कम कर सकते हैं. इसमें सबसे पहले बल्ड प्रेशर की जांच करवाई जाती है और एक ही जगह पर बनाए रखना चाहिए. इसके अलावा फल, सब्जियां, अनाज, उच्च फाइबर भोजन, दूध आदि को अपने खाने में शामिल करना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit