दिवाली पर 19 घंटे बंद रहेंगे खाटूश्याम मंदिर के कपाट, जानें फिर कब होंगे बाबा के दर्शन

नई दिल्ली | जयपुर और सीकर के बीच बीकानेर नेशनल हाइवे नंबर- 11 पर स्थित प्रसिद्ध खाटूश्याम जी (Khatu Shyam Ji) में श्याम बाबा के दर्शनों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मंदिर कमेटी की ओर से तय किया गया है कि दिवाली पर्व पर 19 घंटे तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे.

khatu shyam ji

मंदिर कमेटी ने दी सूचना

सभी श्याम भक्तों से अपील की जाती है कि दिनांक 31.10.2024 को दिवाली पर्व पर श्री श्याम प्रभू की विशेष सेवा- पूजा व तिलक होने के कारण श्री श्याम प्रभू के दर्शन दिनांक 30.10.2024 को रात्रि 10.00 बजे से दिनांक 31.10.2024 को सांय 5 बजे तक आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे. अतः इस अवधि उपरान्त दर्शन हेतु पधारें. कृपया व्यवस्थाओं में अपना सहयोग प्रदान करें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा CM की एक महीने में दूसरी बार PM मोदी से मुलाकात, इन विषयों पर हुई चर्चा

खाटूश्याम मंदिर में दर्शन समय की बात करे, तो www.khatushyammandir.com पर दी गई जानकारी के अनुसार सर्दी के मौसम में सुबह 5:30 से दोपहर 1 बजे तक और शाम 4:30 बजे से रात 9 बजे तक होता है. गर्मियों के मौसम में सुबह 4:30 बजे से दोपहर 12:30 और शाम को 4 बजे से रात 10:00 बजे तक है. इस से समय भक्त खाटूश्याम मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit