देशभर के बुजुर्गों को मिलेगा दिवाली तोहफा, कल इस स्वास्थ्य योजना को शुरू करेंगे PM मोदी

नई दिल्ली, Diwali | देशभर के बुजुर्गों के लिए कल का दिन ऐतिहासिक रहने वाला है. इस दिन उन्हें दिवाली का तोहफा मिलने वाला है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी- पीएमजेएवाई) के तहत 70 साल और उससे ज्यादा आयु के सभी नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर यानि मंगलवार को स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना से साढ़े 4 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ बुजुर्ग लाभान्वित होंगे.

PM Narendra Modi

5 लाख रूपए का मुफ्त इलाज: आधिकारिक सूत्र

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि 70 साल या उससे ज्यादा आयु का प्रत्येक व्यक्ति चाहे उसकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, आयुष्मान कार्ड पाने के लिए पात्र है और विस्तारित योजना शुरू होने पर एबी- पीएमजेएवाई के तहत किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इस योजना के तहत, 1 सितंबर 2024 तक 12,696 प्राइवेट अस्पतालों सहित कुल 29,648 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इस योजना के लिए 70 साल या उससे ज्यादा आयु का कोई भी व्यक्ति आवेदन करने के लिए पात्र होगा. हाल ही में ये स्पष्ट किया गया था कि 70 साल या उससे ज्यादा आयु के वरिष्ठ नागरिक जो निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत हैं, वे भी एबी- पीएम-जेएवाई के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र माने जाएंगे.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

6 करोड़ नागरिकों को मिलेगा लाभ

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल और उससे ज्यादा आयु के सभी नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर यानि मंगलवार को स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत करेंगे. इससे लगभग साढ़े 4 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ नागरिकों को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि 70 साल या उससे ज्यादा आयु का प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह गरीब हो या फिर अमीर आयुष्मान कार्ड पाने के लिए पात्र होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit