दिल्ली में प्रदूषण से हालात हुए बद्त्तर, दिवाली से पहले ही जहरीली हुई हवा; लोगों की बढ़ी परेशानियां

नई दिल्ली | प्रदूषण के चलते राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में सोमवार को भी हालात खराब नजर आए. हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. सुबह होते ही आसमान में धुंध की परत देखने को मिली. सिस्टम ऑफ़ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के अनुसार आज सोमवार को दिल्ली का AQI 328 रहा. इससे एक दिन पहले रविवार को AQI 356 दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

Pollution

1 जनवरी तक बेहद ख़राब श्रेणी में रहेगी हवा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी के आनंद विहार इलाके में सुबह 7 बजे AQI 357 नोट किया गया. इसे बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है. रविवार को यहाँ का AQI 405 दर्ज किया गया था. वहीं बात करें अगर अक्षरधाम मंदिर के आसपास के इलाकों की तो यहाँ AQI 351 नोट किया गया. यह कल 27 अक्टूबर सुबह 7 बजे के AQI 261 से भी ज्यादा खराब था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

‘सफर’ का मानना है कि चाहे भले ही पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया जाए और पटाखों का इस्तेमाल बैन कर दिया जाए, लेकिन फिर भी पराली जलाने के कारण 1 जनवरी तक राजधानी की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है.

अकेले दिवाली नहीं प्रदूषण के लिए जिम्मेदार

दिल्ली के एक छात्र वंश अग्रवाल द्वारा सरकार से राजधानी में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए नई टेक्नोलॉजी और उपायों के इस्तेमाल करने की अपील की है. उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा है कि प्रदूषण के लिए वाहन और औद्योगिक प्रदूषण के अलावा भी कई कारण हैं. भले ही दिवाली को प्रदूषण बढ़ने का कारण बताया जा रहा है. इसके अलावा भी कई और कारण है. अकेले दिवाली को प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहरना गलत है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit