प्यार की खातिर सात समंदर पार: जर्मनी से दूल्हा बनकर कुरुक्षेत्र पहुंचा क्रिस, हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी

कुरुक्षेत्र | कहते हैं कि अगर प्यार सच्चा हो, तो उसके लिए लोग सात समंदर भी पार कर जाते हैं. ऐसा ही नजारा देखा गया कुरुक्षेत्र में, यहाँ जर्मनी के रहने वाले क्रिस अपने 15 परिजनों के साथ कुरुक्षेत्र की लड़की श्रेया के साथ शादी रचाने पहुंचे. यहाँ दोनों ने भारतीय हिंदू रीति- रिवाजों को निभाते हुए 7 फेरे लिए. इस दौरान बारातियों को हिंदी- पंजाबी गानों में जमकर ठुमके लगाए.

Germany Marraige Kurukshtra

जर्मनी में हुई थी दोनों की मुलाकात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुरुक्षेत्र की रहने वाली श्रेया उच्च शिक्षा के लिए जर्मनी गई थी. इस दौरान उनकी मुलाकात क्रिस से हुई. दोनों ने विवाह रचाने की ठानी. पहले श्रेया के परिजन चाहते थे कि दोनों का विवाह हिंदू रीति- रिवाज से संपन्न हो. उसके बाद, क्रिस के परिजन भी इस बात के लिए सहमत हो गए. 10 दिन पहले ही क्रिस का परिवार धर्म नगरी कुरुक्षेत्र पहुंच गया.

इस विषय में जानकारी देते हुए क्रिस ने बताया कि उनकी मां रीटा, भाई डेविड, बहन क्लाउडिया और दूसरी बहन जारा, जीजा एंड्रियास, दोस्त पिया, अनिका समेत 15 लोग बारात लेकर शादी के लिए कुरुक्षेत्र आए हैं. उन्हें भारतीय रीति- रिवाज, परंपराएं और संस्कृति काफी अच्छी लगती है.

पिछले साल भी आए थे भारत

पिछले साल भी वह भारत में श्रेया के परिवार से मिलने और भारतीय संस्कृति को जानने के लिए आए थे. उन्हें यहाँ आकर काफी अच्छा महसूस हुआ. वह हिंदी और पंजाबी सीखने की कोशिश कर रहे हैं. बारात में आए मेहमानों ने हिंदी और पंजाबी गीतों पर खूब कमर लचकाई.

वहीं, श्रेया के दादा रामनाथ शर्मा और दादी संतोष का कहना है कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि उनकी पौत्री विदेश में भी अपने संस्कृति को नहीं भूली और भारतीय परंपराओं के हिसाब से ही शादी की. श्रेया के पिता विमल शर्मा और माता अनीता शर्मा ने बताया कि विदेश से आई बारात की मेहमान नवाजी करना उनके लिए एक अनोखा अनुभव रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit