जवाहर नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते हैं अपने बच्चों का दाखिला, 30 अक्टूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

चंडीगढ़ | अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ें, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन सकते हैं. ऐसे में अगर आप अपने बच्चों का दाखिला जवाहर नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें.

JNV Jawahar Navodaya Vidyalaya

 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

पंचकूला जिले के उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने कहा कि स्कूल में एडमिशन के लिए 30 अक्टूबर तक आवेदन करने का समय निश्चित किया गया है. इसके लिए परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2025 को किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है. 9वीं कक्षा के लिए https://cbseitms.nic.in/2024/nvsix/ पर तथा 11वीं कक्षा के लिए https://cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11/ पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  महिला पुलिसकर्मी को लेनी पड़ी बस टिकट तो हरियाणा और राजस्थान में छिड़ा 'जंग-ए-चालान'

8 फरवरी को होगा परीक्षा का आयोजन

दाखिले के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं और 11वीं लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट 2025 आयोजित करेगा. इस परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2025 को होगा. इसमें कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में मेंटल एबिलिटी, इंग्लिश, साइंस, सोशल साइंस और मैथमेटिक्स से क्वेश्चन पूछे जाएंगे. सभी में 20 प्रश्न होंगे, हर क्वेश्चन एक अंक के लिए होगा. लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट 2025 ककी परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में हुआ धुंध का आगाज, 1 नवंबर से शुरू होगा ठंड का दौर; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

इन बातों का रखें ध्यान

जिला उपायुक्त की तरफ से जानकारी दी गई कि नौवीं कक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र/ छात्रा का जन्म 1 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच होना चाहिए. अभ्यर्थी सत्र 2024- 25 में कक्षा आठवीं में पढ़ाई करता हुआ होना चाहिए. इसी प्रकार 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र/ छात्रा का जन्म 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होना चाहिए. यहां भी अभ्यर्थी सत्र 2024- 25 में कक्षा 10वीं में पढ़ाई करता हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit