दिवाली पर जमकर लीजिए सफर का मजा, दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को दिया खास तोहफा

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन मानी जाने वाली दिल्ली मेट्रो (DMRC) से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है. त्योहारी सीजन पर यात्रियों को सुविधा देने और अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो मंगलवार और बुधवार को 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने लोगों से यातायात और प्रदूषण से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

Metro

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए DMRC ने बताया है कि दिल्ली मेट्रो सभी यात्रियों के लिए सुगम और अधिक सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार और बुधवार को 60 अतिरिक्त फेरे लगा रही है.

प्रदुषण से बचाव के लिए फैसला

दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि त्योहारी सीजन पर खरीदारी करने या फिर दोस्तों और परिवार से मिलने जा रहें हैं तो मेट्रो में सफर कर ट्रैफिक जाम और प्रदुषण से बचें. सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर वायु प्रदुषण को कम करने में सहयोग करें. आइए इस त्योहारी सीजन को हर सवारी के साथ परेशानी मुक्त और टिकाऊ बनाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit