आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा धनतेरस का पावन पर्व, इस शुभ मुहर्त में करें पूजा

ज्योतिष | आज 29 अक्टूबर 2024 को धनतेरस (Dhanteras 2024) का पावन पर्व मनाया जा रहा है. आज से दीपावली के पंच दिवसीय पर्व की शुरुआत हो चुकी है. धनतेरस के दिन धनवंतरि देव और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व बताया गया है, इस दिन सोना- चांदी समेत कुछ चीजों की खरीदारी करना काफी अच्छा माना जाता है. आज की इस खबर में हम आपको इसी से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

Dhanteras Muhurat

आज है धनतेरस

कहा जाता है कि धनतेरस के दिन सोना और चांदी खरीदने से आपके जीवन में धन- वैभव, सुख- शांति और खुशहाली आती है. हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. इस दिन यह दीपक भी जलाया जाता है, अकाल मृत्यु के भय से बचने के लिए धनतेरस की शाम को यह का दीपक जलाने की परंपरा चली आ रही है. साल भर में यही एक ऐसा दिन होता है, जब मृत्यु के देवता की भी पूजा की जाती है. आज दीपक जलाने के लिए शुभ मुहूर्त शाम 5:38 मिनट से लेकर 6:55 मिनट तक रहने वाला है.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

इस प्रकार जलाएं यम का दीपक

धनतेरस के दिन आपको अपने घर की दक्षिण दिशा मे यम का दीपक जलाना है, क्योंकि दक्षिण दिशा को ही यमराज की दिशा कहा जाता है. धनतेरस के दिन प्रदोष काल में यह दीपक प्रज्वलित करें. आटे से एक बड़ा दीपक बनाए, फिर 2 लंबी बाती बनाएं. दीपक में बातियों को रखें और सरसों का तेल डालकर चौ मुखी दीप जलाए. दीपक की रोली, अक्षत और फूलों से पूजा करें. इसके बाद, मुख्य द्वार पर दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए दीपक को गेहूं की ढेरी पर रखे और ओम यम देवाय नमः मंत्र का जाप करें और दक्षिण दिशा में नमस्कार करें.

यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit