Dhanteras 2024: धनतेरस का त्यौहार आज, खरीदारी करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

ज्योतिष, Dhanteras 2024 | आज पूरे देश में धूमधाम से धनतेरस का पावन पर्व मनाया जा रहा है, धनतेरस से जुड़े हुए भी कुछ जरूरी नियम है. धनतेरस के दिन हमें कुछ चीजों को अपने घर में जरूर लाना चाहिए. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व बताया गया है. साथ ही, हमें भगवान कुबेर की भी पूजा अर्चना करनी चाहिए. इस दिन जाने अनजाने हमसे कुछ गलतियां हो जाती हैं, ऐसे में हमें इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

dhanteras

आज अवश्य रखें इन जरूरी बातों का ध्यान

  • धनतेरस पर हमें केवल कुबेर भगवान की पूजा नहीं करनी चाहिए, बल्कि हमें कुबेर भगवान के साथ- साथ धन्वंतरि की पूजा भी अवश्य ही करनी चाहिए.
  • धनतेरस की शुभ तिथि के दिन सोना- चांदी बर्तन आदि खरीदने का विशेष महत्व बताया गया है, ऐसे में हमें भूलकर भी इस दिन प्लास्टिक, लोहा और काले रंग की चीजे नहीं खरीदनी चाहिए.
  • धनतेरस के दिन नई झाड़ू खरीदने का भी विशेष महत्व बताया गया है, ऐसे में आपको भी अपने घर नई झाड़ू खरीदकर लानी चाहिए परंतु आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आपको आज पुरानी झाड़ू को बाहर नहीं फेंकना है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाएगी, आपको अपने घर की पुरानी झाड़ू को पश्चिम- दक्षिण दिशा में रखना है.
  • यदि आप धनतेरस पर कोई नया बर्तन खरीदते हैं, तो उसे खाली अपने घर बिल्कुल भी नहीं लाना चाहिए. उसमें कोई मीठी चीज डालकर ही अपने घर लाए.
  • धनतेरस की शुभ तिथि पर आपको अपने घर में तामसिक चीज जैसे लहसुन- प्याज आदि का सेवन करने से बचना चाहिए, इसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है.
यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit