हरियाणा में और बेहतर होगी स्वास्थ्य सेवाएं, PM मोदी ने दी 2 बड़े प्रोजेक्ट की सौगात

फरीदाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिवाली (Diwali 2024) पर्व के अवसर पर हिंदुस्तान को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने वर्चुअली माध्यम से 12,850 करोड़ रूपए की परियोजनाएं देश को समर्पित की है. इस कार्यक्रम में सीएम नायब सैनी भी वर्चुअली माध्यम से शामिल हुए. पीएम मोदी ने हरियाणा में बिना पर्ची- बिना खर्ची युवाओं को सरकारी नौकरी देने पर नायब सैनी सरकार की जमकर प्रशंसा की.

PM Modi Narendra Modi

हरियाणा को बड़ी सौगातें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा को त्योहारी सीजन पर दो बड़ी सौगात दी है. उन्होंने बल्लभगढ़ में AIIMS के अंतर्गत व्यापक ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा परियोजना (CRSHP) का वर्चुअली उद्घाटन और ESIC मेडिकल कॉलेज के नए भवन का शिलान्यास किया.

1150 बेड का हो जाएगा अस्पताल

कॉलेज के डीन डॉ. एके पाण्डेय ने बताया कि इस अस्पताल के बनने के बाद यह जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल होगा. यहां बेड की संख्या बढ़कर 1150 हो जाएगी. इस अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट, बोन मैरो ट्रांसप्लांट आदि स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से ही उपलब्ध है.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा 6 स्पेशलिस्ट विभाग चलाए जा रहे है. एम्स के बाद ESIC मेडिकल कॉलेज का एनआईसीयू वार्ड है. इसके अलावा, स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए कई नई योजनाओं पर कार्य चल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit