सालासर बालाजी मंदिर में दिवाली पूजा और अन्नकूट प्रसाद वितरण की तारीखों की घोषणा, यहाँ जानें तिथियां

चंडीगढ़ | हनुमान जी का शायद ही कोई ऐसा भक्त होगा जिसे राजस्थान के चुरू जिले में स्थित सालासर बालाजी के मंदिर के बारे में जानकारी ना हो. हर साल दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु बालाजी महाराज के दर्शन के लिए आते हैं. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बालाजी महाराज के इस मंदिर की तूती बोलती है. यही कारण है कि हिंदू धर्म के अलावा अन्य धर्म के लोग भी बालाजी महाराज के मंदिर में शीश झुकाने आते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटवारियों को 6 महीने तक पढ़ाई जाएगी मैन्युअल कोर्स, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग

Salasar Balaji Mandir

दिवाली की तिथि को लेकर बनी असमंजस की स्थिति

मंगलवार का दिन ऐसा होता है जिस दिन बालाजी के दर्शन करने वालों की भीड़ कम ही नहीं होती, लेकिन बाकी त्योहारों के दौरान भी यहाँ भक्तों का ताँता लगा ही रहता है. दिवाली का त्यौहार भी ऐसा ही एक खास मौका होता है, जिस दिन श्रद्धालु यहाँ माथा टेकने के लिए आते हैं. अबकी बार दिवाली की तिथियां को लेकर विद्वानों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. परन्तु बाद में इस समस्या का समाधान करते हुए निर्णय लिया गया कि 31 अक्टूबर 2024 को दिवाली का पर्व मनाना उपयुक्त रहेगा.

यह भी पढ़े -  HKRN के तहत निकली विभिन्न भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख, जानें यहां

इस दिन मनाई जाएगी दिवाली

कुछ ऐसी ही असमंजस की स्थिति सालासर धाम में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के सामने भी आई थी. भक्त यह सोच रहे थे कि सालासर धाम में दिवाली की पूजा- अर्चना कब की जाएगी. इसी बारे में धाम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मंदिर में 31 अक्टूबर 2024 को दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा. अगले दिन 2 नवंबर 2024 को अन्नकूट प्रसाद वितरण के कार्यक्रम का आयोजन होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit