CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

सोनीपत | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं के शेड्यूल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. बोर्ड परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 जनवरी और लिखित परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी. जारी किए गए नोटिफिकेशन में परीक्षाओं को लेकर विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की गई है.

CBSE

75 फीसदी हाजिरी जरूरी

इसके अनुसार शैक्षणिक सत्र में 75 फीसदी से अधिक हाजिरी वाले विद्यार्थी ही बोर्ड परीक्षाओं के पात्र माने जाएंगे. इसके अलावा, बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए सब्जेक्ट वाइज मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन भी जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के छोरे चिराग छिकारा ने अल्बानिया में गाढ़ा लठ्ठ, U23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

सीबीएसई द्वारा सभी स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक अपलोड करते समय सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. एक बार अंक अपलोड होने के बाद इनमे किसी प्रकार का बदलाव संभव नहीं हो पाएगा. बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए विषयवार सूची जारी कर दी गई है, इसमें कक्षा, विषय का नाम व कोड, लिखित परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा आदि का पूर्ण विवरण दिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के छोरे चिराग छिकारा ने अल्बानिया में गाढ़ा लठ्ठ, U23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

जिले के 27 हजार विद्यार्थी होगी परीक्षा में शामिल

15 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में जिले के करीब 27 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे. इनमें 10वीं के लगभग 15 हजार और 12वीं के लगभग 12 हजार विद्यार्थी शामिल हैं. बोर्ड अधिकारियों ने जानकारी दी कि परीक्षाओं में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों की 75 फीसदी हाजिरी होना जरूरी है. बोर्ड की प्रायोगिक और लिखित परीक्षाओं की डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit