1 साल बाद 1350 किलोमीटर का सफर तय कर हरियाणा पहुंचा 400 टायर वाला ‘बाहुबली’ ट्रक, अब तक हो चुके 200 टायर ख़राब

कैथल | हरियाणा के कैथल जिले की सड़कों पर 400 टायर वाला ट्रक कछुए की चाल से आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. हर और इसी की चर्चा हो रही है. इसे बाहुबली ट्रक के नाम से भी पुकारा जा रहा है. यह इतनी धीमी गति से चल रहा है कि करीब 1 साल पहले अक्टूबर 2023 में गुजरात की कांडला बंदरगाह से यह बॉयलर का हिस्सा लेकर हरियाणा की पानीपत रिफाइनरी के लिए चला था. 1350 किलोमीटर का सफर तय कर अभी तक यह कैथल तक ही पहुंच पाया है. अनुमान है कि अभी भी गंतव्य तक पहुंचने में इसे 13 से 14 महीने लग सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कैथल को मिला जिला परिषद का नया चेयरमैन, सर्वसहमति से हुआ बड़ा फैसला

Kaithal Truck

एक दिन में करता है 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय

इसपर लोड किए गए बॉयलर सहित इसका वजन 800 टन है. चढ़ाई वाले रास्ते पर इसे खींचने के लिए चार से पांच पुलर लगाए जाते हैं. इस ट्रक के साथ 100 से 200 लोगों की टीम निरंतर काम कर रही होती है. आगे के रास्तों को खाली करना, प्रशासन से परमिशन लेना व पुल बनाने आदि का काम सारा स्टाफ मिलकर करता है. यह ट्रक एक दिन में 15 से 20 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कैथल को मिला जिला परिषद का नया चेयरमैन, सर्वसहमति से हुआ बड़ा फैसला

अब तक हो चुके 200 टायर ख़राब

अब तक इसके लगभग 200 टायर खराब हो चुके हैं. तकनीकी खामियों को देखने के लिए ट्रक के साथ हमेशा टेक्निकल सपोर्ट टीम रहती है. यात्रा के दौरान ट्रक के आगे 15 से 20 किलोमीटर तक के रास्ते को तैयार किया जाता है. बिजली के तार, सड़क के डिवाइडर, पेड़- पौधे, रेलवे फाटक जैसी बाधाओं को स्टाफ द्वारा दूर किया जाता है, फिर ट्रक आगे बढ़ता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit