नई दिल्ली | अगर आपका घर बनाने का सपना अब तक सपना ही रहा है तो इस दिवाली आपकी ये मनोकामना पूरी हो सकती है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा सस्ते मकानों के लिए नई स्कीम को लॉन्च किया गया है. इसके तहत ग्राहकों को कम कीमत पर फ्लैट्स दिए जाएंगे. बता दें कि हाल ही में डीडीए द्वारा कुछ फ्लैट्स की घोषणा की थी और अब बचे हुए फ्लैट्स को दिवाली के मौके पर सेल किया जा रहा है. अगर आप इन फ्लैट्स के लिए आवेदन करना चाहे तो इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है. वही डीडीए द्वारा पेश की गई 2023 दिवाली स्पेशल स्कीम की पेमेंट भुगतान करने की आखिरी तारीख को 30 नवंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
इतनी है कीमत
डीडीए द्वारा पेश किए गए विभिन्न वर्गों के फ्लैट्स की अलग- अलग कीमतें निर्धारित की गई है. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के फ्लैट्स की कीमत ₹50,000, LIG श्रेणी के फ्लैट्स की कीमत ₹1,00,000 रूपए, एमआइजी फ्लैट्स की कीमत ₹4 लाख और एचआईजी फ्लैट्स की कीमत 10 लाख रुपए निर्धारित की गई है. इसके अतिरिक्त सभी वर्गों के फ्लैट्स के लिए ₹2500 की रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित की गई है.
DDA ने पेश किए थे 34000 फ्लैट्स
बता दें कि डीडीए द्वारा पेश की गई पहली योजना के तहत लगभग 34,000 फ्लैट पेश किए गए थे. इन्हें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बेचा जाना निश्चित किया गया था. इनकी शुरुआती शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपए निर्धारित की गई थी. यह फ्लैट उत्तर पश्चिम दिल्ली के रामगढ़ कॉलोनी, सिरसापुर, रोहिणी, नरेला और लोकनायकपुरम में मौजूद है.
ऐसे कर पाएंगे आवेदन
- सबसे पहले आपको DDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहाँ लेटेस्ट स्कीम के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- जिस भी कैटेगरी के फ्लैट्स को आप लेना चाहते हैं उस केटेगरी का चुनाव करें.
- पूछी गई जानकारियों को भर दें.
- रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें.
- फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.
- इस प्रकार आप का आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा.