आमजन के लिए बड़ी खुशखबरी, देश के कई राज्यों में 5 रूपए तक सस्ता होगा पेट्रोल- डीजल

नई दिल्ली | पेट्रोल- डीजल की आसमान छूती कीमतों से जूझ रहे लोगों के लिए उम्मीद की एक नई किरण आई है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल की कीमत में 5 रूपए तक की कटौती देखने को मिल सकती है. वहीं, डीजल 2 रूपए तक सस्ता हो सकता है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बात के संकेत दिए हैं.

Petrol Diesel Price 1

डीलर्स की मांग पूरी

केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि धनतेरस के शुभ अवसर पर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों को दी गई बड़ी सौगात का हार्दिक स्वागत! 7 वर्षों से चली आ रही डिमांड पूरी हो गई. उन्होंने आगे कहा कि अब कंज्यूमर्स को बेहतर सेवाएं मिलेंगी, लेकिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. तेल कंपनियों द्वारा दूरदराज स्थानों (तेल विपणन कंपनियों के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूर) पर स्थित कंज्यूमर्स को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने का भी बड़ा फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े -  वृंदावन के सफर को आसान करेगा यमुना एक्सप्रेसवे, अब चुटकियों में पूरी होगी फरीदाबाद की यात्रा

कई राज्यों में सस्ता हो जाएगा पेट्रोल- डीजल

हरदीप सिंह पुरी ने उदाहरण के साथ जानकारी देते हुए बताया कि ओडिशा के मलकानगिरी के कुनानपल्ली और कालीमेला में पेट्रोल की कीमत क्रमशः 4.69 रूपए और 4.55 रूपए और डीजल की कीमत क्रमशः 4.45 रुपए और 4.32 रुपए कम हो जाएगी.

इसी तरह छत्तीसगढ़ के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रूपए से ज्यादा की गिरावट दिखाई देगी. उन्होंने कहा कि डीलर कमीशन में वृद्धि से लगभग 7 करोड़ नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी, जो फ्यूल की कीमतों में वृद्धि किए बिना हर रोज देश में हमारे फ्यूल रिटेल दुकानों पर आते हैं.

यह भी पढ़े -  बड़ी खुशखबरी: ITI धारकों के लिए अप्रेंटिसशिप का मौका, 6 नवंबर तक करें रजिस्ट्रेशन

केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने से छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रूपए से ज्यादा की गिरावट दिखाई देगी. इसी तरह अरूणाचल प्रदेश में पेट्रोल और डीजल 3 रूपए तक सस्ता हो जाएगा.

बद्रीनाथ धाम में कम होगी कीमत

वहीं, ओडिशा के नौ इलाकों में पेट्रोल 4.69 रुपए और डीजल 4.45 रुपए तक कम हो जाएगा. हिमाचल प्रदेश के काजा में पेट्रोल 3.59 रुपए और डीजल 3.13 रुपए कम हो जाएगा. उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में पेट्रोल के दाम में 3.83 रुपए और डीजल 3.27 रुपए प्रति लीटर की कटौती देखने को मिलेगी. मिजोरम के तीन इलाकों में पेट्रोल 2.73 रुपए और डीजल 2.38 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit