Mausam Update: अक्टूबर के महीने में टूटा गर्मी का 123 साल पुराना रिकॉर्ड, नवंबर को लेकर मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

नई दिल्ली, Mausam Update | मानसून सीजन के दौरान देशभर में अबकी बार अच्छी बरसात देखने को मिली है. ज्यादातर प्रदेशों में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दक्षिण- पश्चिम मानसून के लिए बंगाल की खाड़ी से लेकर अरब सागर तक अनुकूल माहौल रहा. मानसून सीजन बीत जाने के बाद विश्व मौसम संगठन द्वारा भारत के मैदानी हिस्सों में जबरदस्त ठंड की संभावना जताई थी.

weather mausam dhup

अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा अक्टूबर के महीने को लेकर जारी किए गए आंकड़े काफी हैरान करने वाले हैं. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अबकी बार अक्टूबर के महीने में गर्मी ने पिछले 123 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इतना ही नहीं, विभाग द्वारा नवंबर के महीने में भी ज़्यादा ठंड की संभावना कम ही बताई है.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर होंगे आपके सपने पूरे, सस्ते फ्लैट्स के लिए आवेदन शुरू; यहाँ जाने DDA योजना से जुड़ी सारी डिटेल

नवंबर भी रहेगा गर्म

शुक्रवार को आईएमडी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अबकी बार औसत तापमान भी सामान्य से 1.23 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. वेदर डिपार्टमेंट द्वारा नवंबर का महीना भी गर्म रहने का अनुमान जताया है. इस बारे में जानकारी देते हुए आईएमडी के डायरेक्टर मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि पश्चिमी- विक्षोभ की अनुपस्थिति और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय लो प्रेशर सिस्टम के कारण पूर्वी हवाएं चल रही हैं. यही कारण है कि अबकी बार इन दिनों में भी गर्मी महसूस की जा रही है.

यह भी पढ़े -  आमजन के लिए बड़ी खुशखबरी, देश के कई राज्यों में 5 रूपए तक सस्ता होगा पेट्रोल- डीजल

उन्होंने कहा कि ऐसा 123 साल बाद हुआ है कि अक्टूबर में औसत तापमान 26.92 डिग्री सेल्सियस से दर्ज किया गया. इससे पहले साल 1901 के अक्टूबर के महीने में ऐसा हुआ था.

अबकी बार होगी सामान्य से ज़्यादा बरसात

आने वाले कम- से- कम 2 सप्ताह तक उत्तर- पश्चिमी मैदानी इलाकों में तापमान औसतन से दो से पांच डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया जाएगा. हालांकि, इसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. आमतौर पर नवंबर के महीने को सर्दियों के महीने के रूप में नहीं देखा जाता. दिसंबर में ठंड की शुरुआत हो जाने के बावजूद जनवरी और फरवरी को ही सर्दी के महीने माना जाता है. अबकी बार उत्तर- पश्चिमी और मध्य भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर अधिकांश इलाकों में सामान्य से अधिक बरसात देखने को मिल सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit