हरियाणा के होमगार्ड विभाग के वेतन घोटाले में आया नया मोड़, अब पूरे प्रदेश में होगा ऑडिट

चंडीगढ़ | हरियाणा में साल 2020 में होमगार्ड विभाग में एक वेतन घोटाला सामने आया था. इसमें देखा गया था कि कुछ होमगार्ड के खातों में बिना ड्यूटी के ही वेतन डाल दिया गया और बाद में इसे वापस ले लिया गया था. फिलहाल, इस वेतन घोटाले में एक नया मोड़ सामने आया है. अब पूरे राज्य में होम गार्ड को दिए जाने वाले वेतन का ऑडिट किया जाएगा.

HOME GUARD

बिना ड्यूटी के जवानों को वेतन भेज कर लिया गया वापस

इसे लेकर गृह विभाग ने प्रधान महालेखाकार को पत्र लिखकर भेजा है. यह मामला लोकायुक्त के पास जारी है. सुनवाई में विभाग ने लोकायुक्त को जानकारी प्रदान की है. 2021 में पंचकूला के तत्कालीन जिला कमांडर नरेंद्र गौतम के पास शिकायत आई थी कि बिना ड्यूटी के जवानों को वेतन भेजकर वापस लिया जा रहा है. ज़ब जिला कमांडर नरेंद्र गौतम द्वारा जांच की गई तो सच सामने आया. इसे लेकर उन्होंने सरकार, अधिकारियों को भी रिपोर्ट भेजी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ में VIP नंबरों की बोली पर पानी की तरह बहा पैसा, 20 लाख में बिका 0001 नंबर

प्राथमिक जांच के दौरान मिले 36 होमगार्ड

फिर मामला लोकायुक्त के पास पहुंच गया. इसके बाद, एंटी क्रप्शन ब्यूरो (ACB) को जांच करने के आदेश दिए गए. एसीबी की प्राथमिक जांच में 36 ऐसे होम गार्ड पाये गए, जिनके एकाउंट्स में बिना ड्यूटी के वेतन डाला गया. बाद में अधिकारियों ने यह कहते हुए वापस लिया कि यह पैसा गलती से उनके खातों में पहुंच गया था.

यह भी पढ़े -  अब एक साल में कर पाएंगे बीएड डिग्री, 2025 से नए बदलाव की अधिसूचना होगी जारी

पूरे प्रदेश की होगी ऑडिट

एसीबी ने 4 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है. वहीं, शिकायत करने वाले जिला कमांडर नरेंद्र गौतम को सस्पेंड भी किया गया. तब यह मामला लगभग 8 लाख रुपए का था, मगर अब पूरे प्रदेश की ऑडिट होगी, जिसमें राशि बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit