हरियाणा के हिसार से पुणे के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, चेक करें स्टॉपेज और टाइम- टेबल की जानकारी

हिसार | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. लंबी वेटिंग लिस्ट से निजात दिलाने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने हिसार से पुणे के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है. जयपुर और कोटा होकर संचालित होने वाली यह ट्रेन 3 से 17 नवंबर के बीच हिसार से जबकि वापसी में 4 से 18 नवंबर के बीच पुणे से चलेगी. इस ट्रेन में स्लीपर, सेंकेड वन, थर्ड एसी व अन्य मिलाकर कुल 20 कोच होंगे.

Train Railways

ये रहेगा शेड्यूल

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि ट्रेन नंबर 04723, हिसार- हड़पसर (पुणे) स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 3, 10 और 17 नवंबर को हिसार रेलवे स्टेशन से सुबह 05.50 बजे रवाना होकर शाम 04.35 बजे कोटा पहुंचेगी. यहां से रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.25 बजे पुणे और 11.45 बजे हड़पसर पहुंचेगी.

इसी तरह ट्रेन नंबर 04724, हड़पसर से 4, 11 और 18 नवंबर को दोपहर सवा 2 बजे रवाना होकर 02.35 बजे पुणे पहुंचेगी. यहां से आगे बढ़ते हुए अगले दिन सुबह 09.45 बजे कोटा और रात साढ़े 10 बजे हिसार पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर ठहराव

बीच रास्ते यह ट्रेन सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनूं, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बसई रोड, कल्याण, कर्जत, लोणावला और पुणे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit