हरियाणा से खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, रेलवे ने दिया स्पेशल ट्रेन का तोहफा

रोहतक | हरियाणा से खाटूश्याम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बड़ी सौगात दी है. बता दें कि भारतीय रेलवे ने 1 नवंबर से कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दिखाई है, जिनमें से एक रोहतक- मदार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी शामिल हैं.

Train Railways

रींगस स्टेशन पर करेगी ठहराव

हरियाणा के रोहतक से मदार के बीच संचालित होने वाली इस स्पेशल ट्रेन का राजस्थान स्थित खाटूश्याम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ा लाभ पहुंचेगा क्योंकि बीच रास्ते यह ट्रेन रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी, जहां से खाटूश्याम मंदिर की दूरी मात्र 25 किलोमीटर है.

यह भी पढ़े -  देशभर में आज से लागू होगा टिकट बुकिंग का नया नियम, जानिए कितने दिन पहले करा सकेंगे रिजर्वेशन

ये रहेगा शेड्यूल

रोहतक- मदार स्पेशल ट्रेन दोपहर 01.20 बजे रोहतक स्टेशन से रवाना होकर झज्जर, रेवाड़ी, नारनौल, रिंग्स, फुलेरा, किशनगढ़ होते हुए रात 12 बजे राजस्थान के मदार पहुंचेगी.

इस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत होने पर लोगों ने भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया है. रेलयात्रियों ने भारतीय रेलवे के इस कदम को सराहनीय बताया है. यात्रियों का कहना था कि भविष्य में इस प्रकार की स्पेशल ट्रेन और भी चलानी चाहिए ताकि यात्रियों को सुविधा हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit