पलवल | आपने आमतौर पर अभिभावकों को बच्चों का स्कूल में दाखिला करवाते देखा होगा, लेकिन हरियाणा के पलवल में स्कूल में दाखिला करवाने पहुंची एक महिला में जो आस्था का अद्भुत नजारा दिखा, वह शायद ही आपने कभी देखा हो. दरअसल, पलवल में एक भक्त लड्डू गोपाल का स्कूल में दाखिला करवाने पहुंची. यहाँ उन्होंने स्कूल चेयरमैन को लड्डू गोपाल को सौंप कर उसका दाखिला करवाया और फीस भी भर दी. महिला ने कहा कि वह इसे हर रोज स्कूल छोड़ने और लेने के लिए आएंगी. हर महीने लड्डू गोपाल की फीस भी जमा करवाएंगी.
लड्डू गोपाल की करवाई दाखिला फीस जमा
यहाँ के भुलवाना गांव की रहने वाली रामरती लड्डू गोपाल की भक्त है. वह गांव के बृजरज स्कूल में लड्डू गोपाल का दाखिला करवाने पहुंच गई. स्कूल के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने लड्डू गोपाल की फीस लेने से इनकार किया, तो इस पर रामरती ने कहा कि जैसे बाकी स्कूल के बच्चों की फीस ली जाती है, उसी प्रकार मेरे लड्डू गोपाल की भी फीस ली जाए. इसके बाद, स्कूल अध्यक्ष ने उन्हें फीस और दाखिला सम्बंधित बाकी जानकारियां दी.
इस भक्त की हो रही हर और चर्चा
उन्होंने स्कूल के अध्यक्ष मुकेश कुमार को दाखिला फीस देते हुए कहा कि वह हर महीने लड्डू गोपाल की फीस जमा करवाने स्कूल में आएंगी और हर रोज उसे बच्चों की तरह स्कूल में लाने और ले जाने का काम भी करेंगी. लड्डू गोपाल के इस भक्त की हर और चर्चा हो रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!