नई दिल्ली | हरियाणा में कांग्रेस पार्टी (Haryana Congress) के दिग्गज नेताओं के बीच चल रही खींचतान के बीच केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी महासचिव कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला को पावरफुल बनाते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस हाईकमान ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, उनमें रणदीप सुरजेवाला का नाम भी शामिल हैं.
लिस्ट पर शैलजा के हस्ताक्षर
सबसे अधिक खास बात यह है कि कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की गई है, उसपर लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा के हस्ताक्षर हैं. अक्सर ऐसी लिस्ट पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर होते हैं, लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद यह पहला मौका है जब पार्टी ने अपने संगठनात्मक फैसले संबंधी किसी परिपत्र को कुमारी सैलजा के हस्ताक्षर से जारी किया है.
हुड्डा पिता- पुत्र को जगह नहीं
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा को जगह नहीं दी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!