हरियाणा सरकार की महिलाओं और युवाओं को बड़ी सौगात, कर दिए यह 2 बड़े ऐलान

पानीपत | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने महिलाओं और युवाओं को बड़ी खुशखबरी सुनाई है. सूबे की नायब सैनी सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं इसराना से विधायक कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि पंचायत विभाग का रिव्यू कर तय किया गया है कि प्रथम चरण में प्रदेश के 1,000 गांवों में महिला सांस्कृतिक केंद्र खोलें जाएंगे, जिसमें महिलाएं एक स्थान पर बैठकर भजन- कीर्तन कर सकें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के किसान का सराहनीय प्रयास, पराली जलाने की समस्या से मिलेगा छुटकारा

BJP

युवाओं को ई- लाइब्रेरी की सौगात

कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि हमारी सरकार 1 हजार गांवों में ई-लाइब्रेरी खोलने जा रही है, जिसका सीधा लाभ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को मिलेगा. उन्हें शहर की भागदौड़ से निजात मिलेगी. वे अपने गांव की लाईब्रेरी में बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे.

इस वादे को भी करेंगे पूरा

कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के खाते में 2,100 रुपये भेजने का वादा किया हैं और निश्चित तौर पर हमारी सरकार पैसा भेजने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी संगठनात्मक पार्टी है. हमारी पार्टी अब 4 से 30 नवंबर तक नया सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है, जिसमें 50 लाख नए कार्यकर्ता जोड़ने का लक्ष्य रखकर काम किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit