हरियाणा के फिटनेस आइकॉन की बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री, पिता हैं इस पार्टी के वरिष्ठ नेता

पंचकूला | हरियाणा के पंचकूला में आम आदमी पार्टी के नेता सुरेंद्र राठी के बेटे दिग्विजय राठी ने बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर एंट्री मार दी है. इससे पहले एमटीवी रोडीज जैसे शो में भी वह अपनी परफॉर्मेंस दिखा चुके हैं. इस दौरान वह काफी मशहूर भी हुए थे. अब एक बार फिर से वह रियलिटी शो में धमाल मचाते नज़र आने वाले हैं. युवाओं के बीच वह फिटनेस आइकन के तौर पर जानें जाते हैं.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

Digvijay Rathi

करोड़ों में इनके फॉलोअर्स

इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी काफी ज्यादा फॉलोअर्स है. इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं. यूट्यूब पर भी इनके 556K सब्सक्राइबर हैं. बिग बॉस में एंट्री होते ही इनके फॉलोअर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिग्विजय के पिता सुरेंद्र राठी आम आदमी पार्टी के एक प्रभावशाली और वरिष्ठ नेता के तौर पर पहचाने जाते हैं. वह पार्टी में संगठन मंत्री, जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष और शहर के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं. अब इनके बेटे दिग्विजय के टीवी के सबसे विवादित माने जाने वाले बिग बॉस शो में एंट्री हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

विराट से मिलने पहुँच गए थे मैदान में

एक बार आईपीएल मैच के दौरान दिग्विजय बाउंड्री को क्रॉस करके विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान पर पहुँच गए थे. उन्होंने विराट से हाथ भी मिलाया और गले मिले. उसके बाद गार्ड ने उन्हें बाहर निकाल दिया था. रोडीज शो में भी उनकी दमदार परफॉर्मेंस रही.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit