हरियाणा में शादी करने वाली दूसरे राज्यों की महिलाओं को नहीं मिलेगा आरक्षण का लाभ, चुनाव लड़ने पर लगी रोक

चंडीगढ़ | हरियाणा में सामान्य वर्ग के व्यक्ति से विवाह करने वाली दूसरे राज्यों की अनुसूचित जाति (SC) वर्ग की महिलाओं को स्थानीय निकायों के चुनावों में आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. दूसरे राज्यों द्वारा जारी जाति प्रमाण- पत्र के सहारे हरियाणा में आरक्षित सीटों पर निकाय चुनाव लड़ने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी.

Shadi marriage vivah

जिला उपायुक्तों ने स्टेट इलेक्शन कमीशन से पूछा

सूबे में निकाय चुनाव के लिए हरियाणा सरकार द्वारा जारी अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र अनिवार्य रहेगा. निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच स्टेट इलेक्शन कमीशन ने इस संबंध में सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश जारी कर दिए हैं. दरअसल, कई जिलों के उपायुक्तों ने स्टेट इलेक्शन कमीशन से पूछा था कि क्या किसी अन्य राज्य का अनुसूचित जाति का व्यक्ति हरियाणा में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में आरक्षण का लाभ ले सकता है या नहीं.

यह भी पढ़े -  25 हजार भर्तियों का जश्न पूरा, अब जल्द शुरु होगी अगली हरियाणा CET के तहत भर्ती प्रक्रिया

अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र को माना जाएगा वैध

स्टेट इलेक्शन कमीशन ने विधि एवं विधायी विभाग से स्पष्टीकरण मांगा था कि यदि हरियाणा से संबंधित आरक्षित या अनारक्षित श्रेणी का कोई पुरुष किसी अन्य राज्य की अनुसूचित जाति की महिला से शादी करता है और वह जाति हरियाणा में अनुसूचित जातियों की सूची में भी शामिल है, तो क्या वह महिला प्रदेश में शहरी स्थानीय निकायों में चुनाव लड़ने के लिए अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण का लाभ ले सकती है.

यदि हां, तो क्या चुनाव लड़ने के लिए अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जातियों की महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर किसी अन्य राज्य द्वारा जारी अनुसूचित जाति प्रमाण- पत्र को वैध माना जाएगा या इसके लिए हरियाणा राज्य द्वारा जारी अनुसूचित जाति प्रमाण- पत्र की आवश्यकता होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार ने रवाना किया लाख मीट्रिक टन डीएपी खाद

आरक्षण का नहीं दिया जाए लाभ

विधि एवं विधायी विभाग ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय और विभिन्न उच्च न्यायालयों द्वारा दिए गए आदेशों का विश्लेषण करते हुए स्टेट इलेक्शन कमीशन को सलाह दी है कि किसी विसंगति, भ्रम या मुकद्दमेबाजी से बचने के लिए अनुसूचित जाति से संबंधित व्यक्ति, जिसके पास किसी अन्य राज्य द्वारा जारी अनुसूचित जाति का प्रमाण- पत्र है, तो उसे किसी भी कारण से हरियाणा राज्य में प्रवास करने के कारण बावजूद आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में विस के बाद अब नगर निगम चुनावों पर BJP का फोकस, नए चेहरों को मिलेगा मौका

ऐसे व्यक्ति प्रदेश में अनुसूचित जाति का लाभ और शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में आरक्षण के लिए आवेदन करने हेतु पात्र नहीं होंगे. इस प्रयोजन के लिए केवल हरियाणा राज्य के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति प्रमाण- पत्र ही वैध होगा.

नियमों का कड़ाई से पालन

विधि एवं विधायी विभाग की सलाह के बाद राज्य चुनाव आयोग ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देशित किया है कि इन निर्देशों से रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा भविष्य में होने वाले नगर पालिका चुनावों के समय चुनाव ड्यूटी पर तैनात अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को अवगत कराया जाए, ताकि नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit